-->
प्रदीप जैन की स्मृति में गौधुली वृद्धाश्रम में लगा मेगा स्वास्थ्य शिविर कपड़ा बैंक का सफल आयोजन वृक्षारोपण कर औषधि का किया वितरण

प्रदीप जैन की स्मृति में गौधुली वृद्धाश्रम में लगा मेगा स्वास्थ्य शिविर कपड़ा बैंक का सफल आयोजन वृक्षारोपण कर औषधि का किया वितरण

प्रदीप जैन की स्मृति में गौधुली वृद्धाश्रम में लगा मेगा स्वास्थ्य शिविर कपड़ा बैंक का सफल आयोजन वृक्षारोपण कर औषधि का किया वितरण

छिन्दवाड़ा – सेवा सहयोग संगठन के मुख्य उद्देश्य को लेकर सामाजिक संस्था कपड़ा बैंक छिंदवाड़ा द्वारा शुक्रवार को समाज सेवी लायन स्व. प्रदीप जैन बबला की स्मृति में बुजुर्गों के स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामना के साथ गौधुली वृद्धाश्रम में मेगा स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया।

जिसका शुभारंभ स्व. प्रदीप जैन की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके परिवारजनों की विशेष उपस्थिति में उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज डीन डॉ जी. बी. रामटेके, विशेष अतिथि सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक दीपकराज जैन, सेवा निवृत्त आयुष अधिकारी डॉ दिलीप खरे, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस. के. बजाज उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री आराधना शुक्ला ने की।

इन्होंने दी सेवाएं –

स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं देकर मानवता का फर्ज अदा किया। जिसमें डॉ. दीपेंद्र सलामे कैंसर विशेषज्ञ, डॉ. भोला यादव दंत चिकित्सक, डॉ. नेहा शर्मा जनरल फिजिशियन, डॉ. सविता चौरे जनरल फिजिशियन, डॉ. लतिका मंडलोई फिजियोथेरेपी, डॉ. समीक्षा जैन, डॉ. आराधना सिंह द्वारा सेवाएं दी गई।

जिनके हस्ते सभी वृद्धजनों के साथ आश्रम के बाहर पधारे नागरिकों ने स्वास्थ्य संबंधी जांच कराई जिन्हें निःशुल्क औषधि दी गई। आयोजन में जैन परिवार की ओर से श्रीमती मंजुला जैन, शेफाली जैन, स्वाति जैन, अम्बर जैन, समृद्धि जैन, समर्थ जैन उपस्थित रहे,

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था में संस्था की अध्यक्ष श्रीमती हेमलता महेश भावरकर, कोषाध्यक्ष मनीष कुशवाह, हरदयाल नागले, मनीष कुमार, सोनू पाटिल, ओम बैरसिया, ललितामनी सरवैया, रुक्मणि ठाकुर, निर्मला घेई, पूर्वी भावरकर,दमुआ से आय न्यामुल हक, तकीम अहमद खान के साथ अन्य समाज सेवियों का सहयोग प्राप्त हुआ।

भोजन हेतु दिए 3 हजार रुपये –

समाज सेवी ला. स्व. प्रदीप जैन की प्रथम पुण्य तिथि पर आश्रम में निवास कर रहे बुजुर्गों के हेतु आहार दान स्वरूप जैन परिवार द्वारा 3 हजार रुपये की राशि भेंट की गई। इस अवसर पर आश्रम परिसर में वृक्षारोपण कर सभी अतिथियों, चिकित्सकों, सहयोगियों का कपड़ा बैंक की ओर से सम्मान कर आभार व्यक्त करते हुए स्व. ला. प्रदीप जैन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

0 Response to "प्रदीप जैन की स्मृति में गौधुली वृद्धाश्रम में लगा मेगा स्वास्थ्य शिविर कपड़ा बैंक का सफल आयोजन वृक्षारोपण कर औषधि का किया वितरण"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article