-->
कपड़ा बैंक ने की चिकित्सा के लिए आर्थिक मदद, परिवार की वापिस लाई खुशियाँ

कपड़ा बैंक ने की चिकित्सा के लिए आर्थिक मदद, परिवार की वापिस लाई खुशियाँ

कपड़ा बैंक ने की चिकित्सा के लिए आर्थिक मदद, परिवार की वापिस लाई खुशियाँ

छिन्दवाड़ा - सेवा सहयोग संगठन कपड़ा बैंक शाखा चौरई सेवा बने स्वभाव के अंतर्गत सतत अपना कार्य कर रही है l कपड़ा बैंक न केवल गरीब असाहय एवं जरुरतमंदों की कपड़ा, भोजन एवं आवश्यक मदद करती है वल्कि बहुत से ऐसे लोगो की मदद के लिए भी सामने आई है जो बिमारी के कारण स्वास्थ्य लाभ से वंचित है lकपड़ा बैंक अपने समाज सेवा कार्य में जरुरत मंद लोगो के लिए स्वास्थ्य परिक्षण शिविर, रक्त दान, चिकित्सा हेतु परामर्श एवं आर्थिक सहयता कर लोगो की मदद के लिए तत्पर्य है lचौरई निवासी सोनू श्रीवास आकस्मिक लकवाग्रस्त हो गया हैं। जो वर्तमान में लता मंगेशकर हॉस्पिटल नागपुर में भर्ती हैं। जिसके कारण उसके परिवार के ऊपर संकट आ गया l इसकी सूचना मिलते ही कपड़ा बैंक के संस्थापक हेमलता महेश भावरकर की तत्पर्यंता एवं स्वयंसेवको, दानदाताओं की मदद से आर्थिक सहयोग कर परिवार को इस आकस्मिक संकट से उवारने का कार्य में जुट गया l सोनू श्रीवास के ईलाज के लिये कपड़ा बैंक के दान-दाताओ के अथक प्रयासों से 38607 रुपये की आर्थिक मदद के रूप में चिकित्सा खर्च हेतु ट्रांसपर किये गए । कपड़ा बैंक सोनू की आवश्यक दवाइयों का भी प्रबंध कर रही है lकपड़ा बैंक के इस प्रयास से सोनू का ऑपरेशन हो गया हैं और वह अभी खतरे से बाहर हैं। कपड़ा बैंक के इस प्रकार के सेवा भाव एवं मदद की लोगो ने सराहना की

lकपड़ा बैंक अपने सेवा बने स्वाभाव की टीम पर सतत कार्य के लिए अग्रसर है एवं ऐसे कार्यों के लिए लोगो का सहयोग एवं पूर्ण समर्थन मिल रहा है l

0 Response to "कपड़ा बैंक ने की चिकित्सा के लिए आर्थिक मदद, परिवार की वापिस लाई खुशियाँ"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article