-->
खुनाझिर खुर्द में नुन्हारिया मेहरा समाज की बैठक संपन्न , Nunhariya Mehra Samaj

खुनाझिर खुर्द में नुन्हारिया मेहरा समाज की बैठक संपन्न , Nunhariya Mehra Samaj

छिन्दवाड़ा - नुन्हारिया मेहरा समाज की पूर्व नियोजित सामाजिक बैठक रविवार को खुनाझिर खुर्द बैतूल रोड छिन्दवाड़ा में वरिष्ठ युवा सदस्य दिनेश आठनेरिया के निवास स्थान पर आयोजित की गई l बैठक दोपहर 1बजे स्थानीय वरिष्ठ समाज सेवी भबूत पाटील पूर्व सरपंच की अध्य्क्षता में संपन्न हुई l बैठक की शुरुआत भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर के छाया चित्र पर माल्यापर्ण किया गया, बैठक का संचालन कोमल भावरकर द्वारा किया गया l वरिष्ठ सामाजिक सदस्य देवराव बुनकर ने समाज को संघठित होने की बात के लिए आव्हान किया साथ ही समाज विकास में युवाओं की भागीदारी कर सामाजिक संघठन की महत्वता के विषय में बताया l  शिवप्रसाद भावरकर ने मेहरा समाज महासंघ से जुड़कर सामाजिक विकास कार्य को दिशा देने की बात कही lकार्यक्रम में आगामी समय में सामाजिक सुद्रणीकरण को लेकर कार्य करने के विषय में जानकारी दी l खुनाझिर खुर्द में ग्राम के आसपास के अनेक सामाजिक सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दी एवं सामाजिक कार्य में जुड़कर अपना योगदान देने की हामी भरी l 

जिला में नुन्हारिया समाज की एक बहुत बड़ी संख्या है एवं समाज विकास के लिए नुन्हारिया मेहरा समाज कई वर्षो से कार्य कर रहा हा l सामाजिक गतिविधियों में जिला के अनेक स्थानों में समय समय पर बैठक लेकर जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है l उपस्थित सभी सदस्यों ने समाज विकास एवं सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करने के लिए अपना समर्थन दिया l बैठक के आयोजन एवं सफल निर्णयों के लिए वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता राधेलाल भावरकर ने आभार व्यक्त किया एवं आगामी समय में ऐसी बैठकों एवं आयोजनों को गाँव-गाँव में किये जाने की बात कही lकार्यकम में मुख्य रूप से ईश्वरदास आठनेरिया, केशव पाटिल, मंगल पाटिल, पंचम झरवाड़े, कालीचरण रामटेके ,गजानंद रामटेके, दिनेश आठनेरिया, जयपाल पाटिल,राजू जावरकर, अंकित सरनकर, उर्मिला आठनेरिया, सोनू आठनेरिया, मंगल भावरकर, डी.एस. कोलारे, उमाशंकर वस्त्राणे,भानू प्रताप चंद्रवंशी, घुड़न वस्त्राणे आदि सामाजिक सदस्य उपस्थित रहे l 

0 Response to "खुनाझिर खुर्द में नुन्हारिया मेहरा समाज की बैठक संपन्न , Nunhariya Mehra Samaj"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article