-->
कपड़ा बैंक की अनूठी पहल, माता लक्ष्मी स्वरुप में जरुरतमंदो और गरीबों के घर-घर बाटेगी दीपावली सामग्री  “गरीबो के घर उजाला लाएगी कपड़ा बैंक”/ Kapda bank Chhindwara

कपड़ा बैंक की अनूठी पहल, माता लक्ष्मी स्वरुप में जरुरतमंदो और गरीबों के घर-घर बाटेगी दीपावली सामग्री “गरीबो के घर उजाला लाएगी कपड़ा बैंक”/ Kapda bank Chhindwara

 

कपड़ा बैंक की अनूठी पहल, माता लक्ष्मी स्वरुप में जरुरतमंदो और गरीबों के घर-घर बाटेगी दीपावली सामग्री

“गरीबो के घर उजाला लाएगी कपड़ा बैंक”

चौरई/छिन्दवाड़ा-  कपड़ा बैंक शाखा चौरई द्वारा विगत वर्षों से दीपावली के अवशर पर गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को दीपावली में उपहार स्वरुप सेवा बने स्वभाव थीम अंतर्गत माता लक्ष्मी स्वरुप में सामग्री प्रदान करेगी l कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन के पिछले वर्षों में माता लक्ष्मी स्वरुप में घर-घर जाकर गरीबो और जरुरतमंदो को दीपावली उपहार स्वरुप सामग्री प्रदान की गई थी, जिसकी सभी दानदाताओं एवं लोगो का भरपूर सहयोग मिला l इसी परिपाटी आगे बढ़ाने का कार्य कपड़ा बैंक सतत रखे हुए है l कपड़ा बैंक जिला मिडिया प्रभारी बताते है कि इस पावन अवसर पर “हर घर उजाला अभियान” के अंतर्गत समाज सेवी एवं दानदाताओं के सहयोग से इस कार्य को पूर्ण किया जायेगा l 

इस कार्य के सफल आयोजन हेतु गत दिवस सेवा सहयोग संगठन “कपड़ा बैंक” संस्थापक हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन में मोनू दीपक पवार अध्यक्षता में चौरई कार्यालय में मीटिंग आयोजित की गई, संस्था ब्लाक उपाध्यक्ष दीपू सौरभ शर्मा, सचिव नीति सोनी, सह सचिव स्वाति श्रीवास्तव, कमलेश धेनु सेवक, संजुला यादव, रंजीता चौधरी, शिवमती सावने, पूजा ठाकुर, विंदु राजपूत, कमलेश कोलारे, नीरज शर्मा, हरि ओम रघुवंशी, शेख बाबू, सूरज राजपूत, भानु प्रताप यादव, मोनू साहू, हरीश महेश्वरी, कपड़ा बैंक कार्यलय प्रभारी राकेश जंगेला की उपस्थिति में लक्ष्मी जी के स्वरूप में कन्याओं के हस्ते दीया, तेल-बाती, लाई, बताशा,मिठाई, अनारदाना, फुलझड़ी, साड़ी,सलवार-सूट, पैंट-शर्ट दीपावली पूर्व 22 अक्टूम्बर को जरूरतमंदों, निराश्रित एवं गरीबो को वितरण किए जाने हेतु सहमति बनी। कपड़ा बैंक की टीम इस कार्य को पूर्ण सहयोग एवं समर्पण भावना से गरीब-जरुरतमंदो की मदद के लिए करेगी l इस कार्य के लिए लोग कपड़ा बैंक का सहयोग कर सकते है एवं दीपावली के अवसर पर अभावग्रस्त परिवारों की मदद में अपना सहयोग प्रदान कर सकते है l  

0 Response to "कपड़ा बैंक की अनूठी पहल, माता लक्ष्मी स्वरुप में जरुरतमंदो और गरीबों के घर-घर बाटेगी दीपावली सामग्री “गरीबो के घर उजाला लाएगी कपड़ा बैंक”/ Kapda bank Chhindwara"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article