बाबासाहेब_अंबेडकर_के_विरोधियो__ये_15_चीज़े_ज़रूर_पढ़े
Saturday, 18 August 2018
Comment
#बाबासाहेब_अंबेडकर_के_विरोधियो__ये_15_चीज़े_ज़रूर_पढ़े : विदेशियों सुन लो बाबा साहब आप के बाप थे है और रहेंगे जय भीम जय भारत
1. "रुपया" उपयोग करना बंद करे क्योंकि "रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया" बाबासाहेब की "दी प्रॉब्लम ऑफ द रूपी-इट्स ओरिजिन एंड इट्स सोलुशन" बुक के सिद्धांतो पर आधारित है। सारी बैंकिंग सर्विसेज क्रेडिट कार्ड, लोन, फिक्स डिपाजिट इत्यादि उपयोग करना बंद कर दो ।
2. आफिस मे 8 घंटे की बजाय 16 घंटे काम करो क्योंकि "लेबर लॉ" तो बाबासाहेब की देन है जो ये निश्चित करता है की कर्मचारी 8 घंटे से ज्यादा काम न करे।
3. सैलरी में DA, ESI औऱ PF नहीं होगा क्योंकि वह बाबासाहेब ने शुरू करवाया था।
4. लड़कियों को बाप की प्रॉपर्टी में कोई हिस्सा नहीं मिलेगा क्योंकि वो हक़ तो बाबासाहेब ने दिलाया था।
5. हिन्दू आदमी एक से ज्यादा औरत रख सकेगा। लड़की जो बाबासाहेब का विरोध करती है उसे प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए।
6. कारपोरेशन का पानी पीना बंद करो। बिजली का उपयोग करना बंद करो क्योंकि डैम का आईडिया बाबासाहेब का था ।
7. 14th अप्रैल को आफिस जाओ छुट्टी ना लो। घर पे आराम क्यों फरमाना जब अम्बेडकर विरोधी हो तो इनके नाम का पब्लिक हॉलिडे भी मत लो।
8. प्राइवेट कंपनीया और फैक्टरीस बंद हो क्योंकि "Privatization, Liberalization and Industrialization" की शुरुआत बाबासाहेब ने की थी।
9. सोशल मीडिया जैसे फ़ेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प इत्यादि बंद करो क्योंकि राइट टू स्पीच औऱ प्रोटेस्ट का अधिकार बाबासाहेब ने दिया।
10. चुनाव का अस्तित्व ही नही रहना चाहिए क्योंकि चुनाव आयोग तो बाबासाहेब की देन है।
11. तुम्हारे सारे मौलिक अधिकार और वोट करने का अधिकार छीन लिया जाएगा क्योंकि वो बाबासाहेब की देन है।
फिर जो भी सरकार आएगी वो मनमानी करेगी। कत्लेआम करेगी, दंगे होगा, ज़बरदस्ती नसबंदी होगी। इंदिरा गाँधी के समय का एमरजेंसी तो पता है ना? जो इतिहास नही जानता वो इमरजेंसी पीरियड क्या खाक समझेगा।
12.विरोधी किसान खेती करना छोड़ दे क्योंकि "लैंड एंड एग्रिकल्चर रिफॉर्मस" तो बाबासाहेब की देन है।
13. लगभग सारे कानून रद्द कर दिए जाएं क्योंकि आज़ाद भारत के पहले कानून मंत्री तो बाबासाहेब ही थे।
14. औरतें आदमियों की फिरसे ग़ुलामी करने को तैयार हो जाये क्योंकि बाबासाहेब ने ही औरतो को एक सामाजिक दर्जा औऱ सामाजिक अधिकार दिलाया था।
15. गर्भवती महिला को कोई पेड मैटरनिटी लीव नहीं मिलेगी। मंजूर? क्योंकिं ये तो बाबासाहेब की देन है। दरअसल मैं ये कभी नही चाहूँगा ऐसा हो। मैं आपको बस एहसास करवाने के लिए कह रहा हूँ। :)
अंत मे बस एक ही बात कहूंगा की हमेशा किसी भी चीज़ को सही या गलत तब साबित करो जब तक आपको उसका 100℅ ज्ञान हो।
दरअसल इसमे आपकी कोई गलती नहीं है। ग़लती सरकार औऱ मा बाप की है जो आपको स्कूल और कॉलेज लाइफ में इन सब बातों से वंचित रखती है और अवगत नही करवाती।
बाबासाहेब जैसा इंसान फिर से कभी नही बन सकता।
जयभीम ! ! जयभारत !
0 Response to "बाबासाहेब_अंबेडकर_के_विरोधियो__ये_15_चीज़े_ज़रूर_पढ़े"
Post a Comment