किसी समस्या का हल नहीं है तो किसी और से राय लें। कोई ना कोई रास्ता जरूर निकल आएगा।
Sunday, 6 October 2019
Comment
किसी गांव में एक किसान रहता था, जो खेती करके ही अपने परिवार का पालन पोषण करता था। लेकिन एक बार गांव में सूखा पड़ गया। बारिश ना होने की वजह से फसलें नहीं हो पाई। किसान के खेतों के साथ साहूकार की जमीन थी, जिसमें कुआं था। किसान साहूकार के पास गया और उससे कहा कि आप मुझे अपना कुआं बेच दीजिए। इससे मैं अपनी फसलों की सिंचाई कर पाऊंगा और आपको भी फायदा होगा।
साहूकार बहुत लालची था, उसने थोड़ी देर सोचा और कुआं किसान को बेच दिया।
साहूकार की यह बात सुनकर किसान हैरान रह गया। उसने साहूकार को बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद किसान अपने घर आ गया और अपनी पत्नी को सारी सच्चाई बताई। फिर किसान की पत्नी ने कहा कि कल मैं भी तुम्हारे साथ खेत पर चलूंगी।
फिर अगले दिन किसान अपनी पत्नी के साथ खेत पर पहुंच गया और वहां साहूकार पहले से ही मौजूद था। किसान की पत्नी ने साहूकार से कहा कि आपने हमें केवल कुआं बेचा है, उसका पानी नहीं तो अब हमें यह पानी नहीं चाहिए। आप अपना पानी निकाल लो। हमें सिर्फ कुआं दे दो। साहूकार बोला- ऐसा कैसे हो सकता है? कुएं से पानी नहीं निकाला जा सकता। मैं जितना पानी निकालूंगा, उतना पानी दोबारा कुएं में आ जाएगा। इसके बाद किसान की पत्नी बोली- ठीक है, आपका पानी हमारे कुएं में है, तो आप हमें इसका किराया दो। साहूकार समझ गया कि किसान की पत्नी बहुत चालाक है और उसे इससे फायदा नहीं नुकसान होगा, क्योंकि कुएं का पानी खत्म नहीं होगा और उसे ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। इसके बाद साहूकार अपनी गलती मान कर वहां से चला गया।
सीख
कई बार हम अपनी मुसीबतों के सामने कमजोर पड़ जाते हैं और सोचने लगते हैं कि यह मुसीबत हल नहीं हो सकती। लेकिन आपके पास अगर किसी समस्या का हल नहीं है तो किसी और से राय लें। कोई ना कोई रास्ता जरूर निकल आएगा।
0 Response to "किसी समस्या का हल नहीं है तो किसी और से राय लें। कोई ना कोई रास्ता जरूर निकल आएगा।"
Post a Comment