“दीपावली लायी खुशियाँ अपार”
Friday 13 November 2020
Comment
श्याम कोलारे, छिंदवाड़ा |
जगमग-जगमग दीपो से, छटा बिखेरे ये समा ,
दीपावली की तैयारी को, जुटा हुआ है हर परिवार,
दीपावली के रूप जैसे, खुशिया आई है आपर l
रंग-विरंगी गलियों में, टिमटिमाते अनगिन तारे,
रंग-रोगन है हर दीवारे, जैसे सजी हो वसुंधरा,
रंगोली से सजे है आँगन, मुस्काती है आज धरा l
हर घर आई सम्रद्धि लेकर, माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद,
घर-घर बने खिल बतासे, मिठाई का तो अनुपम स्वाद,
नए कपड़ो में मुन्ना-मुन्नी जैसे लगे कोई अवतार,
दिपावली की बात निराली, बज उठे सब मन के तार l
पांच दिनों तक मने दीपावली, त्योहारों की रानी है,
बच्चों की तो मन भावन है, जैसे दुलारी नानी है,
मढ़ई मेलों की खुशहाली, गाँव-शहर में चहल निराली,
सब मिलकर मनाये दीपावली, घर-घर आये खुशहाली l
नए कपड़ो में मुन्ना-मुन्नी जैसे लगे कोई अवतार,
दिपावली की बात निराली, बज उठे सब मन के तार l
बच्चों की तो मन भावन है, जैसे दुलारी नानी है,
मढ़ई मेलों की खुशहाली, गाँव-शहर में चहल निराली,
सब मिलकर मनाये दीपावली, घर-घर आये खुशहाली l
रचनाकार
श्याम कोलारे “प्रथम” चारगांव प्रहलाद, छिन्दवाड़ा
श्याम कोलारे “प्रथम” चारगांव प्रहलाद, छिन्दवाड़ा
0 Response to "“दीपावली लायी खुशियाँ अपार”"
Post a Comment