-->
       अनपढ़ माँ का लाल

अनपढ़ माँ का लाल

      

एक मध्यमवर्गीय परिवार के एक लड़के ने 10वीं की परीक्षा में 90% अंक प्राप्त किए..

पिताने मार्कशीट देखकर खुशी-खुशी अपनी पत्नी को कहा कि "बना लीजिए मीठा दलिया, स्कूल की परीक्षा में आपके लाड़ले को 90% अंक मिले हैं..!"

माँ किचन से दौड़ती हुई आई और बोली, "मुझे भी बताइये, मैं भी देखती हूँ...! 

इसी बीच लड़का फटाक से बोला.. "बाबा उसे रिजल्ट कहाँ दिखा रहे हैं ?... क्या वह पढ़-लिख सकती है ? वह तो अनपढ़ है...!" 

अश्रुपुर्ण आँखों से पल्लु से पूछती हुई माँ दलिया बनाने चली गई... 


ये बात पिता ने तुरंत देखी और फिर उन्होंने लड़के के कहे हुए वाक्यों में जोड़ा, और कहा... "हां रे ! वो भी सच है कि वो "अनपढ़" है..! 


जब हमारी शादी हुई तो तीन महीने के अंदर ही तुम्हारी माँ गर्भवती हो गई.. मैंने सोचा, शादी के बाद कहीं घुमने नही गए..   एक दूसरे को ठीक से हम समझे भी नही हैं, चलो इस बार अबॉर्शन करवा कर आगे चांस लेते हैं.. लेकिन तुम्हारी माँ ने ज़ोर देकर कहा "नहीं" बाद में चाँस नही... घूमना फिरना, और आपस में समझना भी नही, फिर तेरा जन्म हुआ.....

वो अनपढ़ थी ना...! 


जब तु गर्भ में था, तो उसे दूध बिल्कुल पसंद नहीं था, उसने आपको स्वस्थ बनाने के लिए हर दिन नौ महीने तक दूध पिया... 

क्योंकि वो अनपढ़ थी ना...! 


तुझे सुबह सात बजे स्कूल जाना रहता था, इसलिए उसे सुबह पांच बजे उठकर तुम्हारा मनपसंद नाश्ता और डिब्बा बनाती थी...

क्योंकि वो अनपढ़ थी ना...! 


जब तुम रात को पढ़ते-पढ़ते सो जाते थे, तो वह आकर तुम्हारी कॉपी व किताबे बस्ते में भरकर, फिर तुम्हारे शरीर पर ओढ़ना से ढँक देती थी और उसके बाद ही सोती थी...

क्योकि वो अनपढ़ थी ना ...! 


बचपन में तुम ज्यादातर समय बीमार रहते थे... तब वो रात- रातभर जागकर वापस जल्दी उठती थी और सुबह के काम पर लग जाती थी....

क्योंकि वो अनपढ़ थी ना...!


तुम्हें, ब्रांडेड कपड़े लाने के लिये मेरे पीछे पड़ती थी और खुद सालों तक एक ही साड़ी पर रहती थी..

क्योंकि वो अनपढ़ थी ना...! 


बेटा... पढ़े-लिखे लोग पहले अपना स्वार्थ और मतलब देखते हैं.. लेकिन तुम्हारी माँ ने आज तक कभी नहीं देखा..

क्योंकि वो अनपढ़ थी ना...! 


वो खाना बनाकर और हमें परोसकर, कभी-कभी खुद खाना भूल जाती थी.. इसलिए मैं गर्व से कहता हूं कि 

तुम्हारी माँ अनपढ़ है... 


यह सब सुनकर लड़का रोते-रोते गया और लिपटकर अपनी माँ से बोलता है.. "माँ, मुझे तो कागज पर 90% अंक ही मिले हैं.. लेकिन आप मेरे जीवन को 100% बनाने वाली आप पहली शिक्षक हैं..

माँ, मुझे आज 90% अंक मिले हैं, फिर भी मैं अशिक्षित हूँ और आपके पास पीएचडी के ऊपर भी उच्च डिग्री है.. क्योंकि आज मैं अपनी माँ के अंदर छुपे रूप में, मैं डॉक्टर, शिक्षक, वकील, ड्रेस डिजाइनर, बेस्ट कुक, इन सभी के दर्शन ले लिये..!!!! 


ज्ञानबोध: प्रत्येक लड़का-लड़की जो अपने माता-पिता का अपमान करते हैं, उन्हें अपमानित करते हैं, छोटे- मोटे कारणों के लिए क्रोधित होते हैं l


उन्हें सोचना चाहिए, उनके लिए क्या-क्या कष्ट सहा है, उनके माता-पिता ने..l


0 Response to " अनपढ़ माँ का लाल"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article