-->
बचपन के दिन

बचपन के दिन

 

कोई लौटा दे वो बचपन के दिन

दौडा करते थे सारा सारा दीन

कभी टायरों के चक्कों के पीछे

कभी उड़ते हवाई जहाज के नीचे

रोज होती थी अमराई की सैर

खाते थे झाडी की खट्टी मिट्ठी बेर l

 

कोई लौटा दे वो बचपन के दिन

मस्ती करते थे सारे सारे दिन  

खुश होते थे दादी की अठन्नी में

मिठास बड़ी थी छोटी पीपरमेंट में

नाना-नानी के घर की बात निराली

गर्मीयों की छुट्टी भी कम पड जाती l  

 

कोई लौटा दे वो बचपन के दिन

खाया करते थे सारा सारा दिन

गाँव की नदी में जी भरके नहाना

खुले खेतो से ईख तोड़कर खाना

कच्ची पक्की अमरुद का मिठास

रेत के पानी से मिटती थी प्यास l

 

कोई लौटा दे वो बचपन के दिन  

खेला करते थे सारा सारा दिन

कबड्डी, खो-खो और कंचे खेल

खूब झगड़ते तुरंत हो जाता मेल

दोस्तों के संग करें खूब सैतानी

रात में सोते थे सुनकर कहानी l

    

लेखक / कवी

श्याम कुमार कोलारे

0 Response to "बचपन के दिन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article