प्रेम और त्याग का झरना “माँ”
Friday 16 July 2021
Comment
जिसके लिए सारा अपना जीवन दीया बार
मेरा कद बड़ा करने को जीवन किया पार,
मेरे ख़ुशी के खातिर, अपने अरमान दबाये
भर पेट मुझे खिलाकर, खुद वो कम खाये l
सूखा में सुलाकर मुझे, खुद गीले पर सोये
मेरे सपने सजोने को, अपने सपने खोये
मुझे मीठी नींद सुलाने ,खुद रातभर जागे
खुश करने मुझे सदा, हरदम आये आगे l
खुद न पढ़ी मगर, मेरी पढ़ाई न होने दी कम
हर कुछ किया जिससे, जीवन में न रहे गम
नयनो से पल भर भी, न होने दिया ओझल
मेरी नित्य नई शरारत, कभी न हुई बेझल l
अपनी मेहनत से बनवा दिया बड़ा अफसर
दौलत सोहरत के लिए, दिला दिया अवसर
पीछे मुड़कर भी देखो! किसने क्या खोया
उनके खोने से आज, हमने है क्या पाया l
कवी/लेखक
श्याम कुमार कोलारे
0 Response to " प्रेम और त्याग का झरना “माँ” "
Post a Comment