सावन की रौद्र बूँदें
Sunday, 8 August 2021
Comment
सावन काली अन्धयारी रातो में
यूँ गम की भरी बरसातों में
ये कहर ढाती कड़कती बिजलियाँ
हलचल मचादी भूमि-आकाशो में l
कहीं मुसला तो कहीं रिमझिम से
कहीं धीरे से कहीं जम-जम से
कभी पोखर में कभी नदियों में
हुआ जल-थालाथल बागियों में l
कुछ तरसे एक-एक बूँदों को
उम्मीद बने अधर प्यासों को
हलधर की बने चितवन प्यारी
कभी छिनलें इसकी भरी थाली l
तेरे आने की करें सब विनती
खूब कहने पर नहीं सुनती
जब आये चहु पैरो में तू
रौद्र रूप में छुदें तू l
यूँ कहर बाढ़ बन जाती है
तेरे मन को ये क्यूँ भाति है
बेघर हुए तेरे पूत क्यूँ ?
बिलख रहे सब मंजीत क्यूँ !
हो जा पावन शीतल देवी
कर जोरकर विनती मेरी
सुत ध्यान लगावे अब तेरे
बस रहम कर बरखा देवी l
--------------------------------------------------
कवी / लेखक
श्याम कुमार कोलारे
0 Response to "सावन की रौद्र बूँदें "
Post a Comment