“कपड़ा बैंक” सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा स्वच्छता मिशन में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित
छिन्दवाड़ा- आजादी के 75वे अमृत महोत्सव में स्वच्छ भारत मिशन भारत सरकार 2020-22 नगर पालिका निगम छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश की ओर से “कपड़ा बैंक” सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा को स्वच्छता मिशन के लिए सम्मानित किया गया । संस्था संरक्षक अखिलेश प्रताप सिंह, फिरोज,शमीम थोबानी,मनजीत सिंह बेदी के मार्गदर्शन में संस्था अध्यक्ष श्रीमति हेमलता महेश भावरकर,पूर्वी भावरकर, हरीश नागले, सोनू पाटिल, देवांशी भावरकर, की उपस्थिति में उपाध्यक्ष गुंजन जैन, मनीष विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष मनीष कुशवाह, दिनेश भावरकर, मीडिया प्रभारी श्याम कुमार कोलारे एवं संस्था के समस्त सदस्यों एवं समस्त जिले अथवा ब्लाकों के सरहानीय एवं सक्रीय पहल से स्वच्छता मिशन में सहयोग एवं सेवा कार्य से आप आदमी स्वच्छता मुहीम को लेकर जन-जन तक जन जागरूकता हेतु कार्य के लिए नगर पालिका निगम छिंदवाड़ा म.प्र. की ओर से स्वच्छ भारत मिशन भारत सरकार द्वारा कपड़ा बैंक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
“कपडा बैंक” सेवा सहयोग संगठन स्वच्छता जन जागरूकता, पर्यावरण सुधार एवं जरुरतमन्द व असहायों की मदद के रूप में लगातार कार्य करता आया है । मनुष्य की मूलभूत जरूरतों को संघर्ष करते हुए देख “कपड़ा बैंक” ने गरीब जरुरतमन्द व असहायों को कपड़ा एवं शिक्षा हेतु मदद के लिए जिला में कार्य कर रहा है । कपड़ा बैंक के कार्यों में आमजन का लगातार सहयोग एवं समर्थन मिल रह है, जिससे छिन्दवाडा के आलावा अन्य जिला में भी जरुरतमन्द व असहाय की मदद का कार्य शुरू हुआ है l
0 Response to "“कपड़ा बैंक” सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा स्वच्छता मिशन में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित"
Post a Comment