भारत के समस्त जे.एम.बी.डी. के 450 से अधिक ऑफिस में कपड़ा बैंक के खुलेंगे कपड़ा कलेक्शन पाइंट
Tuesday 26 October 2021
Comment
छिन्दवाड़ा- कपड़ा बैंक “सेवा सहयोग संगठन” जिला छिंदवाड़ा, जमीनी स्तर पर गरीब जरूरतमंद एवं असहायों की सहायता के लिए जिला में ही नहीं वल्कि प्रदेश से लेकर अन्य राज्यों में भी पहचान बनाये हुए है। कपड़ा बैंक के माध्यम से हर साल ठण्ड के दिनों में दानदाताओं द्वारा प्राप्त गर्म कपड़े, कम्बल, जर्सी, बच्चों के गर्म कपडे जरुरतमंदो को प्रदान किये गए है । इस वर्ष इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए “सेवा बने स्वभाव अभियान” के अंतर्गत जरूरतमंद की मदद के लिए दानदाताओं के सहयोग से छिंदवाड़ा जिले के शहरी एवं दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में दो लाख लोगों को ठंड के समय में ऊनी कपड़े,कम्बल,जर्सी,बच्चों को काफी-पुस्तक, पेन-पेन्सिल, पाठ्य सामग्री निःशुल्क निःस्वार्थ भाव से वितरित किया जाने एवं 100 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य पर कार्य करेगा।
कपड़ा बैंक का यह जन अभियान संस्था के सक्रीय एवं समाजसेवा के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं और दानदाताओं के सतत सहयोग, पत्रकार बंधुओं के समर्थन जिससे संस्था के जमीनी स्तर के कार्य को जन सामान्य तक समाचार पत्रों एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम प्रकाशित कर दीन-दुखियों की सेवा के लिए सतत प्रेरित करने के कारण संभव हो पा पाया है।
कपड़ा बैंक जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि हाल ही में कपड़ा बैंक के संस्थापक मार्गदर्शक हेमलता महेश भावरकर चौरई जिला छिंदवाड़ा की जय माँ वैष्णो देवी संस्था के डारेक्टर पंकज श्रीवास्तव लखनऊ से भेंट हुई उन्होंने भारत के समस्त जे.एम.बी.डी. के 450 से अधिक ऑफिस में कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन के कलेक्शन पाइंट का शीघ्र शुभारंभ होने की बात कही। इस प्रकार कपड़ा बैंक का सेवा कार्य न केवल जिला वल्कि देश में सेवा कार्य के लिए अग्रसर होने जा रहा है। कपड़ा बैंक संस्थापक हेमलता महेश भावरकर (मो.-9425147478) ने सभी दान-दाताओ और सभी सदस्यों की निस्वार्थ सेवा के परिणाम से यह उपलब्धि के लिए सभी का आभार माना एवं बधाइयाँ दी।
0 Response to "भारत के समस्त जे.एम.बी.डी. के 450 से अधिक ऑफिस में कपड़ा बैंक के खुलेंगे कपड़ा कलेक्शन पाइंट"
Post a Comment