कपड़ा बैंक ने बांटें गरीब बच्चों को गर्म कपड़े
Monday, 15 November 2021
Comment
चौरई(छिन्दवाड़ा)- कपड़ा बैंक सेवा संघ संगठन जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश अपने सेवा कार्य के लिए जिला की एक अग्रणी समाजसेवी संस्था के रूप में कार्य कर रही है। अभी शीतऋतु का प्रारंभ हो चुका है, गरीब एवं असहाय परिवारो को यह काल बड़ा कष्टप्रद होता है, कारण की अभी भी बहुत से ऐसे परिवार है जिनके पास गर्म कपड़े, ओढ़ने के लिए कंबल आदि की कमी होती है , ऐसे में सभी इस परिस्थिति से जुझने के लिए संघर्ष करते नजर आते है। कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन ऐसे परिवार को चिन्हित कर उन तक गर्म कपड़े, कंबल, स्वेटर, गर्म बनियान आदि देकर मदद करता है।
जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि कपड़ा बैंक द्वारा ब्लॉक चौरई के वार्ड नंबर 1 में गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क कपड़े, गर्म कपड़े, स्वेटर आदि का वितरण किया गया। कपड़ा बैंक चौरई टीम उपाध्यक्ष दीपू शर्मा,गोलू,छोटू, मंसूरी,भूरा साहू, एडवोकेट सत्येंद्र शर्मा के द्वारा इस कार्य के लिए सहयोग से कपड़ा वितरण किया गया।
0 Response to " कपड़ा बैंक ने बांटें गरीब बच्चों को गर्म कपड़े"
Post a Comment