नुन्हारिया मेहरा समाज ने बनाया युवक-युवती परिचय सम्मेलन की रूपरेखा
नुन्हारिया मेहरा समाज ने बनाया युवक-युवती परिचय सम्मेलन की रूपरेखा
छिन्दवाड़ा- नुन्हारिया मेहरा समाज छिन्दवाड़ा की कोर समिति की बैठक शनिवार को समता बौद्ध विहार छिन्दवाड़ा में आयोजित की गई। बैठक में आगामी माह जनवरी में युवक-युवती परिचय सम्मेलन करने की रूपरेखा तैयार की गई। वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं प्रवक्ता कोमल भावरकर ने इस अवशर पर कहा कि आज के व्यस्ततम युग में जब संयुक्त परिवार का चलन एक प्रकार से समाप्त हो रहा है, परिचय सम्मेलन युवक-युवतियों के अभिभावकों के लिए बहुत सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि समाज संगठित नहीं होने के कारण सरकार द्वारा जारी योजनाओं से समाज को कुछ भी प्राप्त नहीं हो पा रहा है। नुन्हारिया समाज प्रदेश अध्यक्ष किशन लाल नागलकर ने कहा आज नुन्हारिया समाज ने एक अलग पहचान बनायी है, समाजहित में पिछले कई वर्षों से लगातार सक्रियता से कार्य कर रहा है इसे और भी सशक्त करने की आवश्यकता है। बैठक में तय किया गया कि जानकरी माह में सामाजिक परिचय सम्मेलन कर समाजिक परिपक्वता के लिए कार्य किया जाएगा। बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ता के.एल. नागलकर, कोमल भावरकर, राधेलाल भावरकर, अतरलाल कोलारे, देवराज बुनकर, शिवप्रसाद भावरकर, हेमराज बुनकर, टनटीराम रामटेके आदि कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति थी।
0 Response to "नुन्हारिया मेहरा समाज ने बनाया युवक-युवती परिचय सम्मेलन की रूपरेखा"
Post a Comment