कपकपाती ठंड में गरीबों का सहारा बना कपड़ा बैंक
Wednesday, 29 December 2021
Comment
छिन्दवाड़ा- कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा के कर्म योद्धा सेवा कार्य के लिये निःशुल्क निःस्वार्थ भाव से दान-दाताओ के सहयोग से दमुआ में तांशी नेत्र शिविर में 5000 कपड़ों का वितरण किया। कपड़ा बैंक संरक्षक समीम फिरोज थोबानी,अखिलेश प्रताप सिंह,संस्थापक अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर, उपाध्यक्ष गुंजन जैन,मनीष विश्वकर्मा,कोषाध्यक्ष मनीष कुशवाहा,नवीन साहू,महेश शर्मा,संजय सतीजा,खुशी पवार,पूर्वी भावरकर के मार्गदर्शन एवं सहयोग से मुस्लिम विकास परिषद इकाई रामपुर दमुआ से शाहिद बब्बू भाई, कार्तिक,अज्जु भाई एवं टीम द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर में कलेक्शन प्रभारी सोनू पाटिल,संगठक ओम बरसिया अप्पू बन्देवार के द्वारा कपड़ा वितरण किया गया। साथ ही कल रात बाहर से आए दिहाड़ी मजदूरों को कब कपाती ठंड में ठंड से बचने के लिए कपड़ा बैंक के सदस्य राजीव सोनी, जुगल खंडेलवाल एवं संदीप जैन द्वारा कंबल वितरित किए गए।कपड़ा बैंक जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि जिला में पड़ रही हाड़ कपा देने वाली ठंड प्रारम्भ हो चुकी है ऐसे में अभाव ग्रस्त एवं असहाय लोगो के लिए यह समय बहुत ही पीड़ा दायक होता है। कपड़ा बैंक लगातार ज़रूरत लोगो तक अपनी सेवा निःस्वार्थ भाव से पहुँचा रही है। ठंड में ठिठुरते हुये लोगो के लिये कपड़ा बैंक वरदान साबित हुआ।कपड़ा बैंक चौरई टीम के द्वारा हसनपुर स्लम बस्ती,शनि मंदिर स्लम बस्ती एवं चौरई क्षेत्र में कम्बल वितरण किये।
इस जान सहयोगी कार्य मे लोगो के द्वारा जनसहयोग एवं समर्थन मिल रहा है। कपड़ा बैंक जिला छिन्दवाड़ा के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के के अलावा बालाघाट, डिंडोरी, मण्डला में भी लोगो तक गर्म एवं दैनिक उपयोग के कपड़े, स्वेटर, कम्बल आदि निःशुल्क वितरण करने का कार्य कर रही है।
0 Response to "कपकपाती ठंड में गरीबों का सहारा बना कपड़ा बैंक"
Post a Comment