-->
 मदद करने के लिये कभी न रुकने वाला हाथ बना कपड़ा बैंक

मदद करने के लिये कभी न रुकने वाला हाथ बना कपड़ा बैंक


छिन्दवाड़ा: ग्राम पखड़िया के स्कूल परिसर में शनिवार को दिव्यांग शिविर में कपड़ा बैंक, सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा के माध्यम से जरूरतमन्द पुरुषों,महिलाओं और बच्चों को कपड़े एवं स्वेटर, गर्म बनियान आदि  का वितरण किया गया। कपड़ा बैंक की टीम ने सेवा बने स्वभाव भावना अंतर्गत जिला के कई ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों को चिन्हित कर जरूरतमंद लोगो की मदद करता आ रहा। कपड़ा बैंक की जिला में कपड़ा कलेक्शन पॉइंट पर मददगार दानदाता कपड़े एवं सहायता राशि दान करते है, जिससे लोगों की सतत मदद की जा रही है। सेवा के इन कार्य मे बहुत से लोग जुड़े है जो प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से गरीबो की मदद के लिए आगे आते है। यदि आपके आसपास कोई ऐसा परिवार या लोग मिले जिन्हें मदद की आवश्यकता है, वे कपड़ा बैंक के 7879016815 पर सम्पर्क कर मदद कर सकते है।  कपड़ा बैंक संस्थापक हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन में एवं कपड़ा कलेक्शन प्रभारी सोनू पाटिल के निर्देशन में ओम बरसिया,निखलेश सिंगारे सन्दीप कुमार, दिनेश भावरकर की उपस्थिति एवं सहयोग से कपड़े वितरण किये गये।

0 Response to " मदद करने के लिये कभी न रुकने वाला हाथ बना कपड़ा बैंक"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article