-->
नुन्हारिया मेहरा समाज का सतत विकास एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का योगदान

नुन्हारिया मेहरा समाज का सतत विकास एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का योगदान

छिन्दवाड़ा - नुन्हारिया मेहरा महासभा के प्रथम संस्थापक एवं मार्ग दर्शक सभापति स्वर्गीय आदरणीय श्री हीरालाल जी आठनेरिया चिखलीकला ने सर्वप्रथम नुन्हारिया उत्थान हेतु सर्वप्रथम कार्य किया l आजादी से पहले नुन्हारिया समाज का एक सुधारात्मक चेतना मंच  एवं समाज सुधारक के लिए तात्कालिक युवाओं एवं बिद्धिजिविओं के साथ मिलकर समाज के लिए कार्य प्रारंभ हुआ था l

सन् 1940 प्रथम सभा स्थल सिमरिया में नुन्हारिया समाज के लिए आदरणीय हीरालाल जी आठ्नेरिया के मार्गदर्शन में बैठक का आयोजन किया गया l जो नुन्हारिया मेहरा समाज की नीव एवं समाज के उद्धारकर्ता के रूप में जाने जाते है l

नुन्हारिया मेहरा महासभा के उपसभापति- आदरणीय श्री शोभाराम जी रजाडा के नेतृत्व में द्वितीय महासभा जिला छिंदवाड़ा सन् 1956 स्थल चिखलीकला में आयोजित की गई थी जिसमे समाज के जिला के सभी स्थानों के लोगो ने सिरकत की थी एवं समाज के विषय में चिंतन किया गया था । इस महासभा में समाज में हमारा अस्तिव एवं सम्मान के लिए कई मुद्दो पर विचार किया गया एवं समाज यहाँ से एक जुटता की और अग्रसर हुआ और समाज सुधार के कार्य को एक धुरी मिली l

सन 1975 में नुन्हारिया मेहरा सुधारक समाज की स्थापना चांदामेटा (परासिया ) में की गई l परासिया में नुन्हारिया मेहरा का सघन बसाहट थी एवं समाज के मुद्दो को मजबूती प्रदान करने की आवश्यकता महसूस होने लगी l इस कार्य को दिशा देने के लिए परम सम्मानीय आदरणीय रग्घू बुनकर बाबू जी, आदरणीय लखन बाबू भावरकर जी, आदरणीय धुरुप्रसाद नगलकर बाबू जी, आदरणीय बलिराम जी सरंकर  राईटर जी, आदरणीय अनाखलाल कोलारे जी नेतृत्व में नुन्हारिया मेहरा सुधारक सभा की स्थापना चांदामेटा (परासिया) के नाम से समाज सुधर का कार्य प्रारंभ हुआ l इस नाम से समिति का पंजीयन (क्रमांक– 4246) फार्म सोसाइटी जबलपुर से कराया गया l समिति ने तात्कालिक समय में अनेक सामाजिक मुद्दों में कार्य किया एवं नुन्हारिया मेहरा समाज की एक नई पहचान बनाई l जिला के सभी लोगो का समर्थन एवं सहयोग से इस समिति का कार्य लोकप्रिय होता गया l

सन 1990 के करीब चांदामेटा के जुझारू एवं समाज से जन सेवक के रूप में परम आदरणीय स्वर्गीय भिखारी दादा बस्त्राने जी उभर कर आये l चांदामेटा की समिति के माध्यम से कार्य को भिखारी दादा ने गति प्रदान की एवं उन्होंने समाज सुधार का नवीन नीव रखने का कार्य किया l इन्होने अपनी टीम के साथ समाज में फैली कुरीतिओं एवं आडम्बरों को समाप्त करने के लिए कई मुहीम पर कार्य किया l आदरणीय दादा भिखारी वस्त्राने एवं उनके मुख्य सहयोगी सावान्ये चेचकर, ज्योति सतानकर,हरिराम कोलारे जी, मोहन भावरकर, ध्रुवदास कोलारे आदि और साथिओं के साथ कार्य की गति को तेज किया l वास्तविक समाज सेवा का जस्वा दादा भिखारी जी ने समाज को करके दिखलाया l दादा भिखारी जी के बाद आदरणीय सवान्ये चेचकर जी के नेतृत्व में कार्य प्रारंभ हुआ l आदरणीय दादा भिखारी जी के समय में एवं सहयोगी समाजसेवियों के समय से चांदामेटा (परासिया) में प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को नुन्हारिया मेहरा मिलन एवं परिचय सम्मलेन की परिपाटी देखने को मिलती है l  वर्तमान में चांदामेटा समिति का कार्य को उच्च मुकाम तक पहुचने का कार्य एवं नेतृत्व आदरणीय विजय बुनकर, आदरणीय विनोद बुनकर (चांदामेटा), आदरणीय दिनेश भावरकर, आदरणीय राजकुमार भावरकर, आदरणीय बाला सातनकर जी द्वारा सुचारू एवं सतत रूप से किया जा रहा है l समिति के माध्यम से अनेक समाज सुधार कार्य, परिवार परामर्श, युवक-युवतियों के शादी जोड़ने में सहयोग, कोरोना के समय में सामाजिक गरीब एवं जरुरतमंदों को राशन सामग्री एवं आर्थिक रूप से मदद की गई है l

 

सन 2000 के बाद से जिला स्तरीय समाज समिति का भी समाज सेवा में कार्य प्रारंभ हो चुका था l युवाओं में अनेक युवाओं ने समाज में सक्रीय कार्य करने के लिए तैयार हुए परम आदरणीय महंगू आठनेरिया जी के नेतृत्व में एवं आदरणीय प्रताप पटेलिया जी, आदरणीय घंसूजी पाटिल, आदरणीय नेवालाल जी, सेवकराम जावरकर जी आदि के सहयोग से जिला में कार्य प्रारंभ हुआl आपके समय में समाज को एकजुट करने के अनेक कार्य किये गए l समाज को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सक्षम बनाने के लिए अनेक कार्य की संकल्पना की गई l इस समय में युवाओं की टीम, महिला टीम, जिला स्तरीय ब्लाक स्तरीय, प्रान्तीय समिति का गठन भी किया गया l कार्य को नी दिशा देने के कार्य युवाओं की टीम ने बड़ी सक्रियता से निभाया l इस समय में युवाओं की टीम में श्री संजय भावरकर जी, श्री शरद कोलारे जी, राधेलाल भावरकर जी, पंकज मस्तकार जी, जगदीश भावरकर, मधु पटेलिया जी, सतीश कोलारे जी आदि के सहयोग से जिला में सामाजिक एकजुटता के लिए घर-घर पहुंचकर समाज से लोगो को जोड़ने का बड़ी तल्लीनता से कार्य किया गया l

इसी दौर में मोहखेड़ ब्लाक के उमरानाला में नुन्हारिया युवा सम्मलेन का आयोजन आदरणीय रविभाऊ झोड़ जी एवं टीम के नेतृत्व में किया गया l  युवा सम्मेलन में जिला के बहुत मात्रा में लोगो ने अपनी सहभागिता दी इस कार्यक्रम के बाद से नुन्हारिया समाज जिला में दीप्त होने लगा l इसके बाद यह टीम ने अनेक स्थानों पर जन संपर्क का कार्य किया एवं समाज कार्य को आगे बढाया l

2010 में प्रांतीय स्तर की समिति का गठन किया गया गया जिसमे जिला के आलावा प्रदेश के सभी सामाजिक लोगो को समावेश कर समाज हित में कार्य किया जा सके l इसके लिए नुन्हारिया मेहरा समाज विकास समिति के नाम पर समिति का नाम देकर कार्य को गति प्रदान की गई l समिति के संस्थापक एवं फाउंडर मेम्बर आदरणीय प्रताप पटेलिया जी, आदरणीय सिरपत सरनकर जी, आदरणीय महगू आठ्नेरिया जी, आदरणीय उमाशंकर वस्त्राने जी, आदरणीय शिवप्रसाद भावरकर जी, आदरणीय बी. एल. झावरे जी, राधेलाल भावरकर आदि सदस्यों के सहयोग से नुन्हारिया मेहरा समाज विकास समिति की स्थापना की गईl समिति ने आपना कार्य सतत जारी रखा एवं समाज को आर्थिक रूप से सशक्तिकरण के लिए कार्य किया l

अब समाज की पहचान एवं कार्य जिला में काफी आगे जा चुका था l जिला छिन्दवाड़ा से नुन्हारिया समाज के उत्थान के लिए लोगो का लगाव बढ़ चुका था l ऐसे में एक सामाजिक भवन की आवश्यता जान पड़ने लगी जहाँ सामाजिक लोगो को एक मंच मिल सके l इसलिए सामाजिक चंदा एवं जनसहयोग से छिन्दवाड़ा में एक भूमि खरीदी गई l 2014 में समिति का नेतृत्व आदरणीय दसरथ सरनकर जी ने संभाला l आपके कुशल नेतृत्व एवं मेहनत से सोनपुर छिन्दवाड़ा में 5000 वर्ग फिट की भूमि खरीदी गई जिसमे आज सामाजिक भवन की आधार शिला देखि जा सकती है l आगामी समय में समाज एवं जनसहयोग से इस भूमि पर  भव्य सामाजिक भवन निर्माण की परिकल्पना है l तत्कातिक समिति ने अपने अनेक जनकल्याणकारी कार्य किये एवं समाज को नई दिशा देने का कार्य किया l

2017 में तात्कालिक समिति के सहयोग में युवा नुन्हारिया मेहरा समाज समिति का निर्माण हुआ l युवा नुन्हारिया मेहरा समाज टीम में इस समय अपनी नई ऊर्जा एवं पहचान से जिला ही नहीं वल्कि प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बनाने में पूर्ण सहयोग किया l युवा टीम के जिला प्रभारी सुमित भावरकर, एडवोकेट दिनेश भावरकर, सामाजिक कार्यकर्त्ता श्याम कुमार कोलारे, युवा सोनू पाटिल, आलोक कोलारे, तरुण बुनकर आदि सहयोगी युवाओं की  टीम ने अपने पूर्ण जोश एवं उमंग से कार्य किया जिससे समाज को जिला में कोने कोने में पहचान मिली l इस समय सोशल मीडिया, व्हाट्स एप्प, फेसबुक, प्रिंट मीडिया के माध्यम से समाज के नाम एवं काम को जन-जन तक पहुचाने का काम किया गया l युवाओं की टीम द्वारा पहला व्हाट्सएप्प ग्रुप “युवा नुन्हारिया मेहरा” मार्च 2017 को बनाया गया था, जो काफी लोकप्रिय हुआl सामाजिक कार्यों को सीधे लोगो तक पहुचाने का कार्य इस ग्रुप ने बखूबी निभाया l युवा ग्रुप ने सोशल मीडिया का बहुत अच्छा उपयोग किया जिसमे युवाओं में समाज की पहली फेसबुक अकाउंट “ युवा नुन्हारिया मेहरा समाज” बनाया l नुन्हारिया समाज के सभी कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुचाने का कार्य सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों में अपनी एक छबि बना चुका थी l

युवाओं की टीम ने सामाजिक रूप से सुद्रणता प्रदान करने के लिए नए-नए आयामों का उपयोग कर नुन्हारिया मेहरा समाज में गति देने का कार्य किया l समाज की हर एक जिम्मेदारी वाले कार्यों में सहभागिता एवं सहयोग से कार्य किया l

2018 समाज को नई पहचान एवं प्रदेश स्तर पर विकास के लिए राजधानी भोपाल में नुन्हारिया मेहरा अनुसूचित जाती विकास समिति का कार्य प्रारंभ हुआ l भोपाल निवासी सामाजिक बंधुओं को एक जुट करने का कार्य इस समिति ने बखूबी किया एवं भोपाल में समाज की एक समिति का विस्तार किया l आदरणीय हरनारायण नुन्हारिया, आदरणीय संतोष रामटेक, आदरणीय भोलाराम खातरकर जी के नेतृत्व में भोपाल में सामाजिक कार्य प्रारंभ हुआ l भोपाल में सामाजिक मिलन कार्यक्रम एवं छिन्दवाड़ा में सामाजिक मिलन एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का कार्य भोपाल समिति ने आयोजन किया जिसमे जिला के सभी क्षेत्र के लोगो ने अपनी उपस्थिति दी l भोपाल समिति के माध्यम से सामाजिक स्मारिका का भी विमोचन किया गया जी सामाजिक रूप से उपयोगी रही l

सन 2000-21 में संयुक्त रूप से युवाओं एवं वरिष्ठों से जन सहयोग एवं समर्थन से नुन्हारिया मेहरा समाज के रूप में कार्य प्रारंभ किया गया l यह सभी नुन्हारिया मेहरा सामाजिक लोगो का मंच है जिसमे सभी सामाजिक जन सामान्य का सर्वंगीण विकास के लिए चिंतन कर समाज को उच्चतम शिखर तक पहुचाने के लिए परामर्श एवं सुझाव देकर समाजीक विकास के जन अभियान से जुड़कर अपना सहयोग दे सकते है l समाज का यह खुला मंच है l इस मंच में सभी को कार्य करने का सामान एवं खुला अवसर प्रदान करना ही मुख्य उद्देश्य हैl

कोरोना पहली लहर ने सामाजिक गतिविधि को जैसे विराम लगा दिया था l सामाजिक लोगो से मिलने में सबके कदम थम गए थे, कोरोना संक्रमण के डर से सभी सामाजिक गतिविधियाँ बंद कर दी गई थी l हमने बहुत से हमें इष्ट, सामाजिक परिजन को खोया है l कईयों को आर्थिक तंगी से जूझते हुए देखा है l यह दौर बड़ा ही बेचेन करने वाला था l

2021 के द्वितीय दौर के कोरोना लहर ने तो जैसे सभी के लिए मौत का तांडव लेकर आया l इस समय नुन्हारिया मेहरा समाज ने सामाजिक लोगो के लिए मददगार बनने का निर्णय लेते हुए सेवा कार्य किया l परासिया टीम एवं छिन्दवाड़ा टीम के जन सहयोग से “सामाजिक कोरोना सहयता कोष” का निर्माण किया गया जिसमे सभी ने अपना आर्थिक सहयोग हेतु दान किया l परासिया से विजय जी बुनकर और ध्रुवदास कोलारे एवं छिन्दवाड़ा से देवराव बुनकर और कोमल भावरकर एवं युवा टीम के सहयोग से कार्य को सामाजिक जन सामान्य तक पहुचाने का कार्य किया गया l

कोरोना के द्वितीय लहर में जरुरतमंदो एवं आर्थिक रूप से जूझ रहे परिवारों की मदद के लिए निःशुल्क राशन किट, कोरोना प्रभावित सामाजिक लोगो के लिए निःशुल्क कोरोंना मेडिसिन किट एवं चिकित्सा सहयता सामग्री का वितरण किया गया l

सामाजिक बरिष्ठ कार्यकर्ता आदरणीय संजय भावरकर जी द्वारा समाज को ऑक्सीजन कांस्टेकटर दान में भेट स्वरुप प्रदान किया गयाl जिससे सामाजिक लोगो को ऑक्सीजन कांस्टेकटर के लिए संघर्ष न करना पड़े l इस मशीन का उपयोग सामाजिक लोगो को मिला l समाज ने आर्थिक रूप से पीड़ित एवं चिकित्साके लिए भी सामाजिक लोगो की मदद की l   

 वैसे सामाजिक कार्य एक सतत चलने वाला कार्य है, मैंने समाज में हुए कार्यों का एक महीन का चित्र आपके सामने प्रस्तुत किया हूँ l शायद इसमें मैंने बहुत से प्रमुख एवं अग्रिणी कार्यकर्ताओं का नाम नहीं ले पाया हूँ जिन्होंने समाज को अपना तन, मन घन से सहयोग किया है एवं आज हमें समाज में सभी के साथ एक धारा में खड़े होने के लिए मंच प्रदान किये है l ऐसे उन सभी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को नमन एवं वंदन करता हूँ एवं किसी का नाम नहीं ले पाया हूँ जिनका समाज में विशेष योगदान रहा हो तो इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूँ l

 

संकलनकर्ता / लेखक 


श्याम कुमार कोलारे

सामाजिक कार्यकर्त्ता , छिन्दवाड़ा

मोबाइल 9893573770

     

 

  

0 Response to "नुन्हारिया मेहरा समाज का सतत विकास एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का योगदान"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article