जनसेवा का ऐसा जूनून जिसकी सराहना से नहीं थकते गरीब और बेसहरा
_“कपड़ा बैंक द्वारा गरीब और बेसहरा को गर्म एवं जरुरत के कपड़े पाकर खुश हुए ग्रामीण”_
छिन्दवाड़ा - हम सभी भाग्यशाली है कि हमारे पास ठण्ड से बचने के लिए पर्याप्त साधन है किन्तु समाज में एक ऐसा भी तबका है जो इस सुबिधाओं से वंचित हैl मध्यप्रदेश का पिछड़ा एवं जनजाति बाहुल्य क्षेत्र बालाघाट में एसे बहुत गाँव मिल जायेंगे जन्हा लोग ठण्ड से संघर्ष करते हुए नजर आयेंगेl इनकी इस वेदना को देखते हुए सहयोग करने का बीड़ा “कपड़ा बैंक” सेवा सहयोग संगठन जिला छिंदवाड़ा ने उठाया है l कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन छिन्दवाड़ा के द्वारा जिला में ग्रामीण स्तर तक सेवा समिति बने गई है जहाँ लोग जरुरतमंदो की सेवा के लिए तत्पर्य रहते है l कपड़ा बैंक सेवा समिति ग्राम कदला ब्लाक बैहर जिला बालाघाट में जरूरतमंद लोगो को कपड़े, गर्म कपड़े, स्वेटर आदि गरीब एवं जरुरतमंदों को वितरण किये गए l जिला बालाघाट तहसील बैहर के ग्राम हीरापुर,कंदला एवं खलोजी में कपड़ा बैंक सस्थापक हेमलता महेश भावरकर,ब्लॉक चौरई अध्यक्ष मोनू पवार, दीपू शर्मा टीम के मार्गदर्शन में ग्राम कंदला के कपड़ा बैंक बैहर बालाघाट कपड़ा बैंक ग्राम कदला अध्यक्ष संतकुमार पददावी, उपाध्यक्ष विशन लाल यादव, राजू तेकाम,कोषाध्यक्ष रामप्रसाद मेरावी,सह कोषाध्यक्ष फूल सिंह यादव,सुखदेव पददावी, धनीलाल यादव ,राजकुमार मेरावी,सावन सिंह तेकाम, पतिराम पददावी,चंद्रपाल यादव,सुमरिन मेरावी,रमेश मेरावी के द्वारा कपड़े वितरण किये गये । नर सेवा ही नारायण सेवा है इस बात की मिशल कायम करते हुए कपड़ा बैंक की टीम अपने सेवा बने स्वाभाव के अंतर्गत सतत सेवा कार्य में जुटी हुई हैl यदि आप के आसपास कोई जरूरतमन्द असहाय व्यक्ति मिलता है तो कपड़ा बैंक के संपर्क नम्बर 7879016815 पर सूचित करे कपड़ा बैंक की टीम यथा संभव मदद के लिए पहुँचेगी l इस अभियान में बहुत से दानदाताओं का सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है l कपड़ा बैंक मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि कपड़ा बैंक यह सेवा कार्य जन सहयोग एवं मदद से करता आ रहा है, गरीबो एवं जरुरतमंदो की मदद आप सभी दान-दाताओ के सहयोग का विशेष योगदान रहा।
श्याम कुमार
सामाजिक कार्यकर्ता, छिन्दवाड़ा
Mobile. 9893573770
0 Response to " जनसेवा का ऐसा जूनून जिसकी सराहना से नहीं थकते गरीब और बेसहरा"
Post a Comment