कपड़ा बैंक एवं राधेश्याम रामायण एवं भजन मण्डल चौरई ने बांटे जरुरतमंदों को कम्बल एवं ऊनि कपड़े
Monday, 24 January 2022
Comment
चौरई (छिन्दवाड़ा)- कपड़ा बैंक अपने सेवा बने स्वाभाव थीम के अंतर्गत गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की निःस्वार्थ सेवा भाव से मदद करता आ रहा है l कपड़ा बैंक अपना यह सेवा कार्य लोगों के जनसहयोग से सतत करता चला आ रहा है l सेवा के इस कार्य के लिए लोगो का बड़ी संख्या में जन समर्थन एवं सहयोग मिल रहा है l कपड़ा बैंक छिन्दवाड़ा के सेवा बने स्वभाव की भावना से प्रेरित होकर चौरई के श्री राधेश्याम रामायण एवं भजन मण्डल के स्व:श्री राधेश्याम ठाकुर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर कपड़ा बैंक चौरई एवं श्री राधेश्याम मण्डल के तत्वावधान में कम्बल एवं ऊनि कपड़े चौरई के ग्राम लवानगुड़ी,सितापार टोला, वार्ड नम्बर 1 इंदिरा कालोनी में 1000 हजार जोड़ी कपड़े वितरण किये गये। कपड़ा बैंक चौरई टीम अध्यक्ष मोनू पवार की अध्यक्षता में समाज सेवक मंगल दादा, राम अवतार, लीलाधर शुक्ला, प्रदीप चौरसिया, रूपलाल बैरागी, सुरेश विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष शौरभ दीपू शर्मा,कार्यालय प्रभारी हरीश माहेश्वरी, राकेश जंगेला, मदन डेहरिया, नीरज भावरकर विशेष सहयोग से श्री माँ बोरवेल ,बोधराम रघुवंशी जी,हरि नारायण नागवंशी के हस्ते कपड़े-कंबल वितरण किये। कपड़ा बैंक मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि श्री राधेश्याम मण्डल ने सदस्यों ने कहा कि जन्मदिन, पुण्यतिथि एवं अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में कपड़ा बैंक के साथ मिलकर जरूरत मन्दो के बीच पहुँच कर खुशियां बाँटने का कार्य किया जाएगा एवं इस कार्य को सतत जरी रखने के लिए अन्य सदस्यों के आहवान किया किया । गर्म कपड़े एवं कम्बल पाकर बुजुर्ग महिला ने वितरण करता सदस्यों एवं कपड़ा बैंक टीम को बहुत-बहुत आशीर्वाद प्रदान किया गया एवं सेवा कार्यों को सराहा l संस्था संस्थापक एवं अध्यक्ष हेमलता भावरकर ने कहा कि सयंम, निःस्वार्थ सेवा एवं शुद्ध मन से बुजुर्गों तथा गरीबों द्वारा प्राप्त आशीर्वाद और बच्चों के चेहरों में ख़ुशी की मुस्कान ही कपड़ा बैंक की सफलता हैं l
0 Response to "कपड़ा बैंक एवं राधेश्याम रामायण एवं भजन मण्डल चौरई ने बांटे जरुरतमंदों को कम्बल एवं ऊनि कपड़े"
Post a Comment