हम तो
Thursday, 24 February 2022
Comment
हम तो
पहले उनकी हिचकियाँ थे हम तो।आज अज़नबी बन गए है हम तो।
उनके दिलमें कोई और खुदा है
अपनी नज़रों में काफ़िर है हम तो।
चार दीवार रौनके है हमारी और
अपने ही घर में मेहमान है हम तो।
वो तो चले गए अब हम अपने लौट
आनेके इंतजार कर रहे है हम तो।
बची ज़िंदगी को आईने के सामने
बिठा कर मौज से जी रहे है हम तो।
हम अपनी साँसे रोक कर दिलको
आराम देने कि सोच रहे है हम तो।
-----------------------------------
नीक राजपूत
+919898693535
नीक राजपूत
+919898693535
0 Response to " हम तो"
Post a Comment