विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु छात्रवृत्ति
मध्यप्रदेश सरकार ने अनुसूचित जनजाति (ST) के छात्र-छात्राओं को विदेश में उच्च शिक्षा में मदद के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की हैl इसका नाम विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना हैl वित्त वर्ष 2016-17 में अनुसूचित जाति के 50 छात्र-छात्राओं को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति दी गयी हैl सरकार इस योजना की मदद से वंचित समुदाय के प्रतिभाशाली छात्रों को अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ाई के अवसर उपलब्ध कराना चाहती हैl
विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना के तहत विदेश में पढ़ाई के लिए प्रति छात्र 7,700 डॉलर (तकरीबन 5 लाख रुपये) सालाना की मदद दी जाती हैl इसके साथ ही अन्य खर्च के रूप में उन्हें 2400 डॉलर की रकम मिलती हैl किताब, थीसिस, टाइपिंग आदि के लिए उन्हें 500 डॉलर अतिरिक्त मिलती हैl
मध्य प्रदेश सरकार ने विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना साल 2008 में शुरू की थीl छात्रवृत्ति के लिए अनुसूचित जनजाति के युवाओं को सरकार के पास आवेदन के लिए निर्धारित समय-सीमा में आवेदन करना होता हैl साल 2018 में विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना के तहत 20 छात्रों को मदद उपलब्ध कराई गई हैl
क्या है छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य?
विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य पिछड़े वर्ग के चुने हुए छात्रों को विदेश में विशिष्ट क्षेत्रों में स्नातकोत्तर स्तर के पाठयक्रम, रिसर्च, उपाधि (पीएचडी) एवं शोध उपाधि उपरांत रिसर्च कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान किया जाता हैl
क्या है विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति पाने की योग्यता?
- रिसर्च डिग्री के बाद अध्ययन हेतु- संबंधित स्नातकोत्तर (PG) परीक्षा में 75 फीसदी अंक या उसके समतुल्य श्रेणी (ग्रेड) संबधित क्षेत्र में अनुभव के साथ शोध उपाधि (पीएचडी)l
- रिसर्च डिग्री (पीएचडी) हेतु-संबंधित स्नातकोत्तर (PG) परीक्षा में प्रथम श्रेणी या 75 फीसदी अंक या उसके समतुल्य श्रेणी
- संबंधित क्षेत्र में दो साल का अध्यापन, शोध, व्यवसायिक अनुभव, एमl फिल उपाधिl
- स्नातकोत्तर (PG) डिग्री हेतु- स्नातक में प्रथम श्रेणी या 75 फीसदी अंक या उसके समतुल्य श्रेणी (ग्रेड)l
विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातें
- आवेदक की आयु दाखिले के साल में PG के लिए 25 एवं रिसर्च के लिए 35 वर्ष से कम होना चाहिएl
- आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होl
- छात्र के परिवार की सालाना आय 5 लाख रुपये से अधिक नहीं होl
- एक परिवार के एक ही छात्र को छात्रवृत्ति मिल सकती हैl
- आवेदन करने वाले उम्मीदवार या उनके परिवार की कुल सालाना आय 5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिएl
- एक परिवार से एक ही छात्र विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए योग्य होगाl
- छात्रवृति के लिए आवेदन पर विभाग की वेबसाईट से डाउनलोड किया जा सकता है:
- www.scdevelopmentmp.nic.in
विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पहचान का प्रमाण
- आय प्रमाण पत्र
- बीपीएल कार्ड
- बैंक पासबुक की कॉपी
- पैन कार्ड
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र
विदेश में पढ़ाई के लिए कितनी मिलती है वित्तीय सहायता?
विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना के तहत विदेश में पढ़ाई के लिए प्रति छात्र 7,700 डॉलर (तकरीबन 5 लाख रुपये) सालाना की मदद दी जाती हैl इसके साथ ही अन्य खर्च के रूप में उन्हें 2400 डॉलर की रकम मिलती हैl किताब, थीसिस, टाइपिंग आदि के लिए उन्हें 500 डॉलर अतिरिक्त मिलती है l
विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति में इन बातों का रखें ध्यान
- छात्रों को सरकार के साथ एक बांड पेपर साइन करना होगाl इसमें गलत जानकारी देने पर आवेदक के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती हैl
- आवेदक पहले से किसी जॉब में नहीं होना चाहिएl
- अधिकतम तीन साल में उसका कोर्स पूरा हो जाना चाहिएl
- PHD डिग्री के लिए अधिकतम समय-सीमा चार साल है, लेकिन छात्रवृत्ति सिर्फ दो साल के लिए ही मिलेगीl
- विदेश में पढ़ाई के दौरान छात्र चाहे तो विद्यार्थी पार्ट टाइम जॉब कर सकता हैl
- जिस कोर्स के लिए छात्रवृत्ति स्वीकृत हुई है, उसमें बदलाव नहीं होना चाहिएl
0 Response to "विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु छात्रवृत्ति"
Post a Comment