कपड़ा बैंक टीम द्वारा वार्ड नम्बर 22 बस्ती शक़्कर मील सिवनी रोड के पास गरीब जरूरतमंद लोगो को किया कपड़ो का वितरण
छिन्दवाड़ा - कपड़ा बैंक, सेवा सहयोग संगठन छिन्दवाड़ा के सेवा बने स्वभाव की थीम पर कपड़ा बैंक टीम के द्वारा वार्ड नम्बर 22 शक़्कर मील सिवनी रोड छिंदवाड़ा में गरीब एवं जरूरतमंद लोगो को जरुरत के कपड़ो का वितरित किये l जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि कपड़ा बैंक की टीम ने कड़ी और चिलचिलाती तेज धूप में पूरे उमंग और जोश के साथ जरूरतमंद बच्चों,बूढे,माताओ और बहनो को कपड़े और अन्य सामग्री का वितरण किया । समाजसेवी किरण राजपूत द्वारा सयंम के व्यय से कम्बल वितरण किये। आराधना शुक्ला, ललिता मनी सरवैया एवं शशि मस्तकार उपस्थित लोगो एवं जनसमुदाय को कपड़ा बैंक के मुख्य लक्ष्य सेवा बने स्वाभाव,स्वस्थ और शिक्षा के बारे में जानकारी दी। कपड़ा साथी ममता बारसिया के द्वारा विगत कई दिनों से बच्चो को निःशुल्क ट्युशन शिक्षा दी जा रही हैं, कपड़ा बैंक बच्चों की शिक्षा के लिए भी बहुत से प्रयास कर रही है । कार्यक्रम में उपस्थित साथि ओम बारसिया, सोनू पाटिल, हरीश नागले, सुश्री आराधना शुक्ला, श्रीमती निर्मला घेई, किरण राजपूत, ललिता मनी सरवैया, शशि मस्तकार, संजीव सराठे, ऋतिक सोनी, साहिल राज, रंजीत उइके द्वारा कपड़े अन्य सामग्री वितरण किया गया। कपड़े पाकर बच्चों एवं महिलाओं में खुशी का ठिकाना नही रहा।
साथ ही कपड़ा बैंक टीम बालाघाट ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कपड़ा बैंक के द्वारा ग्राम चीता रचना एवं काकूती सराय राय में महिलाओं ,पुरुषों, बच्ची-बच्चों को कपड़े वितरण किया गया l कपड़ा बैंक बालाघाट टीम के सक्रीय एवं सतत सहयोग से आभाव ग्रस्त एवं जरुरतमंदो को मदद की जा रही है l कपड़ा बैंक एवं डीएसपी श्री मनोज जखमोला, श्री शक्ति सिंग के सहयोग से एवं टीम के द्वारा कपड़े एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया।
कपड़ा बैंक अध्यक्ष श्रीमती हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन से कपड़ा बैंक छिन्दवाड़ा टीम इस प्रकार के सेवा कार्य के लिए के लिए बड़ी सक्रियता एवं सेवाभाव से कार्य करते चले आ रहे है। सेवा सहयोग संगठन से कई युवा और व्यवसायी, एवं समाज सेवक जुड़े हैं जो कपड़ा बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों कपड़े और जरुरत के सामान बाँटते हैं। इनका कहना है कि जरूरतमंदो के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है तो सच्ची समाजसेवा हो जाती है। कपड़ा बैंक में कोई भी कपड़ा, बच्चों के लिए खिलौने, पढ़ने की सामग्री आदि सामान लाकर देता है जिसे कपडा बैंक की टीम जरुरतमंदों तक पहुचाने का कार्य करती है।
0 Response to "कपड़ा बैंक टीम द्वारा वार्ड नम्बर 22 बस्ती शक़्कर मील सिवनी रोड के पास गरीब जरूरतमंद लोगो को किया कपड़ो का वितरण"
Post a Comment