-->
Admit Card - Primary School Teacher Eligibility Test - प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए

Admit Card - Primary School Teacher Eligibility Test - प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए

 Admit Card - Primary School Teacher Eligibility Test - प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए

प्रवेश पत्र - प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के प्रवेश पत्र जारी, प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक Admit Card - Primary School Teacher Eligibility Test -2020

Primary School Teacher Eligibility Test -2020 (प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020) 05 मार्च 2022 से मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत स्कूलों में प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत Professional Examination Board (peb mp) द्वारा प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 की परीक्षा तिथि peb mp द्वारा जारी कर दी गई हैl 


प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 परीक्षा तिथि

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्यप्रदेश द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 (Primary School Teacher Eligibility Test - 2020) के लिए ऑनलाइन पद्धति से परीक्षा दिनांक 5 मार्च 2022 से प्रारंभ हो रही है l 

Primary School Teacher Eligibility Test-2020 Exam Date : Start from 05 March 2022

परीक्षा का नाम - प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020

परीक्षा बोर्ड - प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्यप्रदेश

परीक्षा तिथि – 5 मार्च 2022 से प्रारंभ

परीक्षा पद्धति – ऑनलाइन पद्धति परीक्षा

 

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 दो पाली में आयोजित की जाएगी –

प्रथम पाली परीक्षा

अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग का समय – प्रातः 07:30 से 08:30 बजे तक

महत्वपूर्ण निर्देश पढने का समय – प्रातः 09:20 से 09:30 बजे तक (10 मिनट)

उत्तर अंकित करने का समय – प्रातः 09:30 से 12:00 बजे तक (2:30 घंटे)

 

द्वितीय पाली परीक्षा

अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग का समय – दोपहर 01:00 से 02:00 बजे तक

महत्वपूर्ण निर्देश पढने का समय – दोपहर 02:50 से 03:00 बजे तक (10 मिनट)

उत्तर अंकित करने का समय – प्रातः 03:00 से 05:30 बजे तक (2:30 घंटे)

 

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 परीक्षा केन्द्र

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाडा, बालाघाट शहरों में ऑनलाइन पद्धति से आयोजित होगी l 

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 प्रवेश पत्र

Primary School Teacher Eligibility Test-2020 के Admit Card Professional Examination Board की वेबसाइट पर अपलोड हो जायेंगे. प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक नीचे दी जा रही है, peb mp द्वारा अपलोड होने पर आप आवेदन क्रमांक (Application Number) और जन्मतिथि दर्ज कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. यदि आप अपना आवेदन क्रमांक भूल गए हैं, तो आवेदन क्रमांक खोजने की लिंक आगे दी जा रही है l 

विशेष – अभी आपको Preliminary Information के रूप में Examination Date और Examination Time  की जानकारी मिलेगी, परीक्षा केंद्र शहर की जानकारी आपकी परीक्षा तिथि के 8 दिनों से पहले प्रदर्शित किया जाएगा।

आप अपनी Exam Date  से 3 दिन पहले विस्तृत परीक्षा प्रवेश पत्र (Exam Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्रारंभिक सूचना को मुद्रित करने की आवश्यकता नहीं है।

नीचे दी जा रही लिंक पर क्लिक करने पर Advisory for candidates regarding covid-19 पेज ओपन होगा, यहाँ दिए निर्देश पढ़कर Proceed for Test Admit card - Click Here पर क्लिक कीजिए।

नोट - अभी सभी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाह रहे हैं, इसलिए सर्वर पर लोड बढ़ जाने से लिंक ओपन होने में समस्या आ सकती है l 

NEW - प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

 

Online Examination Practice - Mock Test :

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु ऑनलाइन अभ्यास टेस्ट की जानकारी, प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन होगी, ऑनलाइन परीक्षा की प्रक्रिया की जानकारी तथा ऑनलाइन परीक्षा में कंप्यूटर स्क्रीन के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर कैसे देना है? जानने के लिए Online Exam Practice Test / Mock test के लिए यहाँ क्लिक कीजिए l 


अपना प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 आवेदन क्रमांक कैसे खोजे? (Know your Application Number)

यदि आपको प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 के लिए ऑनलाइन Application Number पता नहीं है या आप Application Number भूल गए हैं तो, आगे दी जा रही लिंक से कुछ जानकारियां First Name, Last Name, Date of Birth (dd/mm/yyyy), Father/Husband's Name, Category, Domicile of Madhya Pradesh आदि दर्ज कर Continue पर क्लिक कर अपना प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन का Application Number जान सकते हैं l 

0 Response to "Admit Card - Primary School Teacher Eligibility Test - प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article