भीषण गर्मी से जूझते पशु-पक्षियों को देख दाना- पानी की व्यवस्था में जुटा कपड़ा बैंक
Wednesday, 23 March 2022
Comment
भीषण गर्मी से जूझते पशु-पक्षियों को देख दाना- पानी की व्यवस्था में जुटा कपड़ा बैंक
चौरई, छिंदवाड़ा- कपड़ा बैंक शाखा चौरई सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा संस्थापक हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन में सेवा बने स्वभाव की थीम पर कपड़ा बैंक चौरई टीम से मोनू पवार के नेतृत्व में एवं दान-दाताओ के अमूल्य सहयोग से हनुमान जी के स्वरूप वानर सेना एवं पशु-पक्षी के लिये खाना-पानी की व्यवस्था के लिए एक छोटा सा प्रयास किया गया। गर्मी के दिनों में जब मनुष्य पानी के लिए भटकता है उस समय प्यास एवं भूख क्या होता है इसका अहसास होता है। गर्मी की शुरुआत होते ही सबसे पहले गर्मी का शिकार पशु-पक्षी एवं अन्य वन्य प्राणियों को होना पड़ता है। जंगल मे पानी भोजन के आभाव में ये मूक प्राणी इधर से उधर-भटकते हुए अपने जीवन संघर्ष करते हुए नजर आ जाएंगे।
कपड़ा बैंक जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि इस गर्मी में कपड़ा बैंक टीम ने मूक पशु-पक्षियों की व्यथा देखते हुए एक छोटी सी पहल की शुरूआत की है जिसमे टीम द्वारा जंगल मे जानवरों और पक्षियों के लिए पानी एवं खाने की यथासंभव व्यवस्था की जा रही है। कपड़ा बैंक अपने स्वभाव "भूखे को भोजन, प्यासे को पानी" एवं जरूरत मंदो की सेवा के लिए सतत कार्य कर रही है। कपड़ा बैंक की टीम रोजाना मूक जानवरों के लिए खाना-पानी की व्यवस्था करने में जुटी है। इस कार्य के लिए लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस अभियान में बहुत से समाजसेवक एवं दानदाताओं का सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है।
कपड़ा बैंक के सहयोगी मोनू पवार कहते है कि इतनी भीषण गर्मी में पानी की एक बूंद को तरसती वानर सेना को पानी पीते देख टीम की पूरी थकान दूर हो जाती है, और जानवरों के लिए इस प्रकार की सेवा करके मन को बहुत शुकुन मिलता है।
सेवा के इस अनूठे कार्य मे मोनू पवार, सौरभ दीपू शर्मा, भानु प्रताप यादव, मिंटू साहू, सूरज राजपूत, हरीश महेश्वरी, राकेश जंगेला, अक्षय साहू एवं चौरई टीम का सराहनीय योगदान रहा। कपड़ा बैंक टीम ने सभी से आग्रह किया है कि वे इस भीषण गर्मी के मौसम में पशु-पक्षियों के लिये खाना-पानी की व्यवस्था करें।
0 Response to "भीषण गर्मी से जूझते पशु-पक्षियों को देख दाना- पानी की व्यवस्था में जुटा कपड़ा बैंक"
Post a Comment