एक अनजाने शहर में कपड़े पाकर खुशियों से बच्चे और परिवार के चेहरे खुशियों से खिल उठे - कपड़ा बैंक
कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन की मुख्य थीम सेवा बने स्वभाव कब अंतर्गत शुभचिंतक पत्रिका के संपादक मिश्रा जी की सूचना अनुसार थाली कटोरी बेच रहे लोगो को कपड़ो की जरूरत है पर संस्थापक हेमलता महेश भावरकर एवं कपड़ा बैंक के साथी एवं कार्यकर्ताओं ने नागपुर रोड सोनी सो रूम के पास थाली-कटोरी बेच रहे जरूरतमन्दो की मदद के लिए हाथ बढ़ाया और खबर लगते ही तुरन्त कपड़ा बैंक की टीम जरूरतमन्दो की मदद के लिये पहुँची।
कपड़ा बैंक से सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमति निर्मला घेई,सुश्री आराधना शुक्ला, सोनू पाटिल, ओम बारसिया आदि लोगो ने पहुँच कर नन्हे बच्चों को अपने हाथों से कपड़े पहनायेएवं महिला-पुरुषों को कपड़े वितरण किये गये। अमरावती ग्राम लोनी से आये 10 से 15 परिवार के लोगो को एक अनजाने शहर में कपड़े पाकर खुशियों से बच्चे और परिवार के चेहरे खुशियों से खिल उठे। उन्होंने कपड़ा बैंक टीम को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।
जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि ज़मीनी स्तर पर निःशुल्क निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वाली एक मात्र संस्था कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा जो जरूरमंदों की सेवा के लिए जिला ही नही अपितु अन्य जिलों में भी सतत कार्य कर रही है। इसमें लोगो का भरपूर सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है। कपड़ा बैंक संस्थापक हेमलता महेश भावरकर ने लीगो से आह्वान किया है, कोई अभावग्रस्त और जरूरतमन्द की मदद के लिये कपड़ा बैंक के संपर्क नंबर 9425147478, 898963076, 9131888920 पर सम्पर्क कर लोगो जी मदद कर सकते है। यदि आपके पास आपके पास कोई आपके अनुपयोगी कपड़े, जूते-चप्पल, पुस्तक कापियां, खिलौने, बस्ते आदि हो तो कपड़ा बैंक में दान करे। आपका ये दान किसी के खुशियों का कारण बन सकता है।
0 Response to "एक अनजाने शहर में कपड़े पाकर खुशियों से बच्चे और परिवार के चेहरे खुशियों से खिल उठे - कपड़ा बैंक"
Post a Comment