सेंड किया ईमेल को वापिस कैसे करे ? How to undo send Email ?
कई बार हम जाने- अनजाने में ईमेल करते समय कुछ गलतियाँ कर देते है या कुछ जानकारी छोड़ देते है l और ईमेल सम्बंधित व्यक्ति को पहुँचा देते है l मेल भेजने के तुरंत बाद हमें ज्ञान होता है कि हमें गलत ईमेल कर दिया और हम परेशान होने लगते है l
दोस्तों डरने की बात नहीं है यदि आपको ईमेल भेजने के 30 सेकेण्ड के अन्दर यदि भान हो जाता है कि आपके द्वारा भेजा गया ईमेल ,ऐ कोई गलती हो गई है तो डरने की बात नहीं है, आप समय रहते ही इसे वापिस कर सकते है l जी हाँ विल्कुल आप भेजे गए ईमेल को वापिस कर सकते है l
हम आपको बताते है कि भेजे गए ईमेल को कैसे वापिस (undo) कर सकते है l यदि आप पूरी तरह सीखना चाहते है तो आपको ये पोस्ट पूरी पढ़नी होगी, आपको महवपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी l इसके लिए आपको अपने जीमेल अकाउंट में कुछ आवश्यक सेटिंग करनी होगी l
जानकारी के लिए आप पूरी पोस्ट पढ़े या विडियो देखे
कैसे करे undo सेटिंग क्लिक करें <<
- आपको अपने Gmail को ओपन करना है
- Gmail के ओपन करने के बाद आपको सेटिंग बटन को क्लिक करना है जो आपको आपने Gmail में उपर की तरफ अपने प्रोफाइल फोटो वाले साइन के पास सेटिंग के लोगो के रूप में दिखता है l
- सेटिंग पर क्लिक करने के बाद एक विंडो ओपन होगा, इस विंडो में See all setting पर क्लिक करना है l
- इस बटन पर क्लिक करने के बाद एक अन्य विंडो ओपन होगा जो बाई डिफाल्ट General मेनू पर होगा l
- General मेनू में नीचे undo send आप्शन देखाई देगा उस पर आपको Send cancellation period: जो की बाई डिफाल्ट 5 होता है इसे ड्राप डाउन पर क्लिक करके अधिकतम 30 सेकेण्ड कर लेना है l
- इसका मतलब यह हुआ कि आप 30 सेकेण्ड के अन्दर अपना ईमेल केंसिल (undo) कर सकते है l
- ये सेटिंग बदलने के बाद आपको इस विंडो के सबसे नीचे आकर (Save change) पर क्लिक करना है l
- ये सेटिंग change होने के बाद आप आप अपना ईमेल 30 सेकेण्ड के अन्दर वापिस करने वाली सेटिंग को कर चुके है l
Send ईमेल को कैसे करे undo
- ये सब सेटिंग होने के बाद अब आप जांच करने के लिए अपना नया ईमेल कंपोज़ करेl
- ईमेल को send करके देखे l
- आपको मेल send करते ही नीचे की तरफ बायीं ओर एक बॉक्स दिखेगा जिसमे 1. Send message 2. Undo, 3. View message दिखेगा l
4. आप इसके दूसरे आप्शन undo पर क्लिक करके 30 के अन्दर अपना मेल वापिस ला सकते है l यानि मेल send होने के बाद 30 सेकेण्ड तक undo करने का इन्तजार करेगा l यदि आपने 30 सेकेण्ड के अन्दर मेल undo कर लिया तो ये आपने किये वापिस आ जाएगा और यदि आपने अधिकतम समयसीमा 30 सेकेण्ड को पार कर गए तो ये मेल send हो जाएगा आप इसे वापिस नहीं ला सकते है l
0 Response to "सेंड किया ईमेल को वापिस कैसे करे ? How to undo send Email ?"
Post a Comment