-->
कपड़ा बैंक ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र की महिलाओं के बीच मनाया अंतर्राष्टीय महिला दिवस, सम्मान एवं कपड़ा पाकर खुश हुई महिलाये / Kapda Bank Chhindwada

कपड़ा बैंक ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र की महिलाओं के बीच मनाया अंतर्राष्टीय महिला दिवस, सम्मान एवं कपड़ा पाकर खुश हुई महिलाये / Kapda Bank Chhindwada

कपड़ा बैंक ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र की महिलाओं के बीच मनाया अंतर्राष्टीय महिला दिवस, सम्मान एवं कपड़ा पाकर खुश हुई महिलाये

छिन्दवाड़ा - कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन छिन्दवाड़ा का संकल्प -सेवा बने स्वाभाव को चरितार्थ करते हुए अपने सेवा का कार्य से न केवल जिला के गरीब, जरुरतमंदो की सेवा के लिए तत्पर्य है वल्कि जिला के बाहर जरूरतमंदों, गरीबो, बेसहरा लोगो की मदद के लिए हमेशा से कार्य करते चला आ रहा है l कपड़ा बैंक संस्थापक हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन से कपड़ा बैंक शाखा बालाघाट की सेवा सहयोग संगठन की टीम द्वारा 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम बालाघाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मनाया गयाl यह एक ऐसा तबका होता है जो हमेशा से डर एवं संघर्ष के साये में जीता है l समाज के ऐसे पिछड़े एवं दूरस्त क्षेरो को वास्तव में मदद एवं सहयोग देकर उनके जीवन को सहज एवं सरल बनाया जा सकता है l जन समुदाय के सहयोग के लिए कपड़ा बैंक बालाघाट की टीम का सतत सहयोग बना रहता है l महिलाये समाज की धुरी होती है समाज में महिलाओं की भारिदारी से समाज को एक नए आयाम प्राप्त होते है l महिलाओं एवं लड़कियों को शिक्षित होकर पाने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए आगे आने के लिए जागरूकता के साथ सेवा कार्य किया गया l कार्यक्रम में ऐएसपी घनश्याम मालवीय हॉक फोर्स एवं कपड़ा बैंक के प्रमुख शक्ति सिंग ठाकुर और उनकी निःस्वार्थ भाव से कार्य करने वाली टीम हॉक फोर्स के द्वारा ग्राम सितापला बालाघाट में जन समूह में विशेष रूप से महिला एवं लड़कियों, मातृशक्तियों के बीच कपड़े, जूते-चप्पल कॉपी- किताबें एवं अन्य सामग्री वितरण किया गया । जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलार ने बताया कि आगामी समय में भी नक्सल क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामों में लगातार शक्ति सिंह ठाकुर एवं उनकी टीम के द्वारा कपड़ा एवं सामान्य जरुरत की सामग्री का वितरण किया जावेगा। कपड़ा बैंक का यह कार्य लगातार जन समुदाय एवं समाज सेवा के के रूप में प्राप्त सहयोग से चलने वाला एक मुहीम है जो लोगो की बुनियादी मदद के लिए परिवद्ध है ।


साभार : कपड़ा बैंक, छिन्दवाड़ा 

0 Response to "कपड़ा बैंक ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र की महिलाओं के बीच मनाया अंतर्राष्टीय महिला दिवस, सम्मान एवं कपड़ा पाकर खुश हुई महिलाये / Kapda Bank Chhindwada"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article