
"खुद भगवान को रोते देखा"
Monday, 18 April 2022
Comment
(धैर्य पर कविता)
दर्द में धैर्य बहुत कम सूझे,
धीरज मधुफल होता है।
ज्ञानी-ध्यानी बुरे वक़्त में,
धीरज संयम खोता है।।
धीरज धरे रही मन शबरी,
रामजी पहुँचे देर-सबेर।
देख अगाध प्रेम राम ने,
प्रेम से खाए जूठे बेर।।
रखकर सब्र प्रतीक्षा करता,
कपि सुग्रीव धैर्य न खोता।
शिला गुफ़ा में न रख आता,
तो बाली से बैर न होता।
सहनशीलता सज्जनता गुण,
धैर्य बुद्धि का साथी होता।
आफ़त-विपत के आने पर,
धैर्यवान विरला नहिं रोता।
कष्ट-मुसीबत में अच्छों को,
धैर्य आर्त सब खोते देखा।
लगी लक्ष्मण शक्ति तभी,
खुद भगवान को रोते देखा।
मौलिक/अप्रकाशित-
अमर सिंह राय
नौगांव,मध्यप्रदेश
0 Response to " "खुद भगवान को रोते देखा""
Post a Comment