-->
नुन्हारिया मेहरा समाज एवं भीम सेना ने मनाया बाबा साहब अम्बेडकर जयंती

नुन्हारिया मेहरा समाज एवं भीम सेना ने मनाया बाबा साहब अम्बेडकर जयंती

नुन्हारिया मेहरा समाज एवं भीम सेना ने मनाया बाबा साहब अम्बेडकर जयंती छिन्दवाड़ा - देशभर में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती मनाई जा रही है l डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के जन्म के उपलक्ष्य में राष्ट्र 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाता है l बाबा साहेब एक भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ, दार्शनिक, अर्थशास्त्री के साथ-साथ इतिहासकार भी थे l उन्होंने आजीवन समाज उत्थान के लिए कार्य कियाl आज सभी समाज के लोग आदर से बाबा साहब को नमन करते है एवं उनके द्वारा किये बताये गये आदर्शों का मनन करते है l प्रतिवर्षानुसार नुन्हारिया मेहरा समाज एवं भीम सेना ने बाबा साहब अम्बेडकर जयंती को धूमधाम से मनायाl नुन्हारिया मेहरा समाज के जिला युवा प्रकोष्ठ सदस्यों द्वारा हर साल बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जयंती को स्थानीय षष्टि माता मंदिर परासिया रोड छिन्दवाड़ा के पास अपना स्वागत मंच बना कर बाबा साहेब अम्बेडकर के छाया चित्र को पुष्प एवं माल्यार्पण का मनाया गयाl साथ ही नुन्हारिया मेहरा समाज के सदस्य शहर में सामुहिक रैली में भाग लेकर जिला में के कई स्थानों का भ्रमण करते हुए सत्कार तिराहे पर स्थापित बाबा साहेब अम्बेडकर के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कियेl समाज द्वारा विभिन्न स्थानों में सेवा कार्य जैसे निःशुल्क पानी व्यवस्था, रैली व्यवस्थापन एवं अन्य कार्य किये गएl मुख्य रूप से नुन्हारिया मेहरा समाज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं भीमसेना सम्भाग प्राभारी सुमित भावरकर, एडवोकेट दिनेश भावरकर,विक्रम बुनकर, मनोज झावरे, एस.के. कोलारे, महेन्द्र कोलारे, अजय आठनकर, एस.पी. भावरकर, किशनलाल नागले, उमाशंकर वस्त्राने, मंगलप्रसाद भावरकर, राधेलाल भावरकर, कोमल भावरकर, अनिल इंगले, छिंदवाड़ा भीमसेना प्राभारी मोहम्मद इस्लाम, नगर अध्यक्ष ललीत गजभिये, कपिल डेहरिया, योगेश डेहरिया, मुकेश चोरे, संदीप सोमकुंवरे, दुर्गेश गजभिये, तौफीक खान समस्त भीमसैनिक उपस्थित रहे।

0 Response to "नुन्हारिया मेहरा समाज एवं भीम सेना ने मनाया बाबा साहब अम्बेडकर जयंती"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article