-->
गर्मी में राहगीरों एवं पक्षियों की प्यास बुझा रहा कपड़ा बैंक

गर्मी में राहगीरों एवं पक्षियों की प्यास बुझा रहा कपड़ा बैंक

 गर्मी में राहगीरों एवं पक्षियों की प्यास बुझा रहा कपड़ा बैंक


छिन्दवाड़ा - कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन के संस्थापक व अध्यक्ष श्रीमती हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन से गर्मी के प्रारंभ होते ही पक्षियों के लिए खाना-पानी के व्यवस्था में कपड़ा बैंक की टीम जुटी हुई है l सेवा सहयोग संगठन की मुख्य थीम सेवा बने स्वाभाव से जुड़कर बहुत से स्वयंसेवक इस कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है l मोक्षघाम,चांद रोड,बंजारी माई सिवनी रोड, कुंडा रोड पर एवं सरोज बाटिका में पक्षी चिड़ियों के लिए जल पात्र भोजन पात्र तथा जनमानस के लिये प्याऊ की व्यवस्था लगातार की जा रही हैं, कपड़ा बैंक चौरई टीम से मोनू पवार, दीपू शर्मा, भानु प्रताप यादव, मोनू साहू, सूरज राजपूत, हरीश माहेश्वरी आदि सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है l कपड़ा बैंक का उद्देश्य है कि इस भीषण गर्मी में जहाँ सभी जंगल में पानी के स्रोत सूख गए है ऐसे में पशु-पक्षी भूखे-प्यासे न रहें, इस बात को ध्यान में रखते हुए यथासंभव जगह-जगह पेड़ो पर व ऐसे स्थान जहाँ पक्षियों के आने की संभावना है वहाँ उनके लिए खाना-पानी की व्यवस्था की जा रही है l इस कार्य में जिला की टीम के साथ-साथ ब्लाक चौरई का भरपूर सहयोग मिल रहा है l कपड़ा बैंक जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि सेवा सहयोग संगठन की टीम लगातार जरूरतमंद एवं असहायों के लिए जरुरी कपड़े निःशुल्क प्रदान करने का कार्य कर रही है l  रविवार को कपड़ा बैंक की टीम के सदस्यों ने जरूरतमन्दो के बीच खुशियों की सौगात बाटें । वार्ड नम्बर 18 कुशमेली टेकरी सिवनी प्राण मोती छिंदवाड़ा। में महिला-पुरूषो और बच्चे को कपड़े, सर्ट-पेंट,सलवार-कुर्ता, साड़ी आदि वितरण किये एवं नन्ही चिड़ियो के लिये भोजन-पानी की व्यवस्था किये l कपड़ा बैंक के सदस्य निर्मला घेई, आराधना शुक्ला, ललितामनी सरवैया, रेशमा खान, चांदनी वर्मा, सोनू पाटिल, ओम बारसिया, संदीप सराठे, अरविंद वर्मा, मनोज कनौजिया, बसंत धुर्वे, सुशील भारती, रितिक सोनी के द्वारा कपड़ा वितरण किया गया। कपड़ा बैंक के बारे में पूरी टीम ने वेस्ट से बेस्ट बनाने की थीम के बारे में बताया। 

0 Response to "गर्मी में राहगीरों एवं पक्षियों की प्यास बुझा रहा कपड़ा बैंक"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article