छिंदवाड़ा में ही रहकर बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्य करने का मौका Job
30 अप्रैल को राजीव भवन में आयोजित होंगे साक्षात्कार
छिंदवाड़ा में ही रहकर बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्य करने का मौका
छिन्दवाड़ा:- स्थानीय कांग्रेस भवन में आज दिनांक 30 अप्रैल को युवाओं के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया गया है। किसी भी विषय से स्नातक एवं कम्युनिकेशन स्किल में योग्यता रखने वाले युवा इस साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ के रोजगारोन्मुखी प्रयासों से जिले के शिक्षित युवाओं को स्थानीय स्तर पर यानि छिन्दवाड़ा जिले में ही बहुराष्ट्रीय कंपनी में रोजगार का अवसर प्राप्त हो रहा है। विदित हो कि नेताद्वय के निरंतर प्रयासों से देश की नामी कंपनियों के प्रतिनिधि छिन्दवाड़ा पहुंचकर युवाओं के साक्षात्कार ले रहे। साक्षात्कार उपरांत युवाओं का इन कंपनियों में चयन भी हो रहा है। देश की पहली माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी कू एप के लिए राजीव भवन छिन्दवाड़ा में जिले के युवाओं के लिए साक्षात्कार आयोजित होंगे। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए कौशल विकास समन्वयक आतिश ठाकरे ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं सांसद श्री नकुलनाथ के प्रयासों से छिन्दवाड़ा जिले के युवाओं के लिए आज प्रात: 11 बजे से साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं।
किसी भी विषय से स्नातक एवं कम्युनिकेशन स्किल की योग्यता रखने वाले युवा साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। साक्षात्कार उपरांत चयनित युवाओं का कंपनी के एचआर द्वारा टेलीफोनिक साक्षात्कार लिया जाकर चयन किया जावेगा। इच्छुक युवा अपने साथ वर्तमान रिज्यूमे लेकर आवें। इसी प्रकार कक्षा बारहवीं में गणित विषय 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण विद्यार्थी एचसीएल टेक बी कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी कू एप में जिले से 15 युवक-युवतियां चयनित होकर छिन्दवाड़ा में ही नौकरी कर रहे हैं।
0 Response to "छिंदवाड़ा में ही रहकर बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्य करने का मौका Job"
Post a Comment