-->
वर्दी बनी हमदर्दी की मिशाल, Uniform became a symbol of sympathy

वर्दी बनी हमदर्दी की मिशाल, Uniform became a symbol of sympathy

वर्दी बनी हमदर्दी की मिशाल, भीषण गर्मी में थाना प्रभारी चौरई की पहल से थाना परिसर में की गई ठंडे पानी की व्यवस्था


चौरई - अप्रैल माह के शुरू होते ही गर्मी ने अपना कहर बरसाना प्रारंभ कर दिया है l कड़ी दोपहरी में गर्मी से परेशान लोगो के कंठ में शीतल जल जो तृप्ति देता है इससे बढकर कोई आनंद नहीं है l भूखे को भोजन और प्यासे को पानी देने का बड़ा अनुपम पुन्य का कार्य होता है l कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन चौरई इकाई के सेवा बने स्वभाव की थीम पर भीषण गर्मी में थाना प्रभारी चौरई शशि विश्वकर्मा जी पहल पर कपड़ा बैंक की ओर से आम जनमानस के लिए थाना परिसर में शीतल प्याऊ जल की व्यवस्था की गई । इस प्याऊ की से न केवल थाना आने वाले लोग वल्कि थाना परिसर के आसपास आने-जाने वाले लोगो को शीतल जल मिलेगा, थाना प्रभारी की इस पहल से क्षेत्र के आने-जाने वाले राहगीरों सहित अन्य लोगो की प्यास भी बुझेगी l थाना प्रभारी की इस पहल के लिए क्षेत्रवासियों ने प्रसंशा की

0 Response to "वर्दी बनी हमदर्दी की मिशाल, Uniform became a symbol of sympathy"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article