-->
निःशुल्क कपडे,साड़ियाँ, बर्तन एवं अन्य जरुरी सामग्री पाने तामिया में उमड़ा गरीब जरुरतमंदों का जन सैलाव/ Kapda Bank Chhindwada

निःशुल्क कपडे,साड़ियाँ, बर्तन एवं अन्य जरुरी सामग्री पाने तामिया में उमड़ा गरीब जरुरतमंदों का जन सैलाव/ Kapda Bank Chhindwada

 

कपड़े एवं अन्य जरुरी सामग्री पाकर खुश हुए तामिया के गरीब एवं जरूरतमंद जन-समुदाय

“निःशुल्क कपडे,साड़ियाँ, बर्तन एवं अन्य जरुरी सामग्री पाने तामिया में उमड़ा गरीब जरुरतमंदों का जन सैलाव”

तामिया(छिन्दवाड़ा)- कहते है कि दीन-दुखियों की सेवा करने से विशेष पुन्य मिलता है, लोग इस पुन्य की प्राप्ति के लिए बड़े-बड़े अनुष्ठान करते है; अपनी-अपनी सेवा भाव एवं श्रद्धा अनुसार दान-दक्षिणा देकर पुन्य अर्जित करते है l हमारे आसपास ऐसे बहुत से लोग मिल जायेंगे जो अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए तरस रहे है यदि हम इन दीन-दुखिओं के कुछ काम आये, इनका दुःख-दर्द बांटे और यथासंभव उनकी मदद करे तो निश्चित रूप से इस कार्य से पुन्य अवश्य मिलेगा l

जिला में सेवा कार्य के लिए हमेशा तत्पर्य रहने वाली संस्था “सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा” द्वारा पिछले कई वर्षों से सेवा का कार्य किया जा रहा है l  संस्था द्वारा कपड़ा बैंक की स्थापना की गई है l जिला में कई स्थानों में कपड़ा कलेक्शन पॉइंट बनाये गये है जहाँ लोग लोगो की मदद के कपड़े, बर्तन, एवं अन्य जरुरी जीवनोपयोगी सामग्री दान देते है, इस दान को कपड़ा बैंक की टीम समय-समय पर गरीब, असहाय एवं जरुरतमंदों तक पहुँचाने के लिए मदद स्वरुप कार्य कर रहा है l संस्था जिला मिडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कपड़ा बैंक की मुख्य थीम “सेवा बने स्वभाव” के अंतर्गत गत दिवस छिंदवाड़ा के तामिया में गरीब जरुरतमंदों को कपड़े, साड़ियाँ, बर्तन, आवश्यक सामग्री वितरण एवं निःशुल्क स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया । कपड़ा बैंक की टीम ने देखा कि तामिया के आसपास बहुत से गाँव है जिसमे लोग बहुत ही दयनीय स्थिति में अपना जीवन यापन गुजर-बसर कर रहे है l संस्था की संथापक/अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन में संस्था के सहयोगी कार्यकर्ताओं की मदद से दूर-दराज के आदिवासी क्षेत्र के करीबन 20 हजार जोड़ी कपड़े गरीब, असहाय एवं जरूरतमन्दो को वितरण किये साथ ही जरुरी बर्तन, रक्षा-बंधन की राखी, सौंदर्य सामग्री, साड़ियां वितरण की गई l


अधिकतर देखा गया है कि ग्रामीण क्षेत्र में बरसात के प्रारंभ होने के बाद से संक्रमक बीमारी, बुखार आदि का प्रकोप थोड़ा बढ़ जाता है इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में डॉ. सविता चौरे द्वारा स्वास्थ्य जाँच कर स्वस्थ सम्बन्धी आवश्यक सुझाव दिए गए l “कर लो अपने ईश्वर का काम-वो भी भला करता हैं, तुम भी भला कर लो” इसी कहावत को चरितार्थ करते हुऐ संस्था अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर, ब्राउन मैडम, सुश्री आराधना शुक्ला, ललितामनी सरवेया, डॉक्टर सविता चोरे, रुक्मिणी ठाकुर, शशि मस्तकर, नीलम रंजना यादव, स्वाति सुर्यवंशी, किरण बाजपेयी, सोनू पाटिल, ओम बारसिया, मनीष कुशवाहा, दीपू सौरभ शर्मा, गोलू मंसूरी, सूरज राजपूत, भानु प्रताप यादव, मनीष साहू, सादिक शेख, बाबू मंसूरी, शब्बीर मंसूरी, मदन डेहरिया, हरीश महेश्वरी, संदीप नागवंशी, धनलाल मेहगिया, कोमल सुर्यवंशी, चन्द्रशेखर एवं मुख्य रूप से थाना प्रभारी तामिया तिरगम सर और स्टाप उपस्थिति में सामग्री का वितरण किया गया। कपड़ा बैंक जिला प्रबंध अधिकारी ममता बारसिया, संरक्षक शमीम फिरोज थोबनी के सहयोग एवं मार्गदर्शन में भव्य जनसमुदाय को निःशुल्क एवं निःस्वार्थ भाव से कपड़े एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया।

0 Response to "निःशुल्क कपडे,साड़ियाँ, बर्तन एवं अन्य जरुरी सामग्री पाने तामिया में उमड़ा गरीब जरुरतमंदों का जन सैलाव/ Kapda Bank Chhindwada"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article