
नवरात्रि की बेला
Tuesday, 4 October 2022
Comment
कविता कहती कविता से में,
कविता तुम्हे सुनाती हूं ।
लोगों के दिलों दिमागो की ,
बाते तुम्हे बताती हूं।।
नवरात्रि की बेला में ,
घर घर दीप जलाते है ।
गांव गांव नगर मोहल्ले में ,
मां की प्रतिमा बिठाते है ।।
घर घर जाकर नौ कन्याको,
अपने घर बुलाते है।
पूजन करते तिलक लगाते,
कन्या के चरण धुलाते है ।।
Baca Juga
किसी किसी को नौ कन्या,
जब नही मिल पाती है।
जितनी मिले उनकी पूजाकर,
व्रत को सफल बनाते है ।।
कन्याओं की पूजा कर,
नवरात्रि सफल बनाते है।
फिर नित्य प्रतिदिन कन्या को ,
कोख में क्यों मरवाते है।।
–---------------
लेखक ओमप्रकाश भावरकर
0 Response to "नवरात्रि की बेला "
Post a Comment