राष्ट्रीय NMSS जनपरिषद् के सहयोग से खिरसाडोह मे नि:शुल्क नेत्र जॉच शिविर आयोजन
परासिया/छिन्दवाड़ा - परासिया के ग्रामपंचायत खिरसाडोह में राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अन्तर्गत शिवाजी भाई भास्कर भाई लायंस आई हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर परासिया द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन राष्ट्रीय NMSS जनपरिषद् के सहयोग सुबह 11:00 बजे से ग्राम पंचायत भवन में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बुजुर्ग ग्रामीण, मजदूर, किसान, महिलाओं ने अपनी आंखो की जांच करवाया। आंखो की मुफ्त जॉच में मोतियबिंद के मरीजों का मुफ्त उपचार एवं ऑपरेशन लायन्स आई हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर नेत्र चिकित्सालय परासिया में किया जाना हैं, शिविर में 84 मरीजों की आंखो की जॉच की गई जिसमें 28 मरीजों का पंजीयन निशुल्क मोतियाबिंद के उपचार एवम ऑपरेशन के लिए किया गाया निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन वाले रोगियों को काला चश्मा , भोजन , एवम ठहरने एवम ऑपरेशन स्थल तक पहुंचने के लिए वाहन व्यवस्था की निशुल्क व्यवस्था संस्था की ओर से किया गाया l निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन वाले मरीजों को अपने साथ मोबाईल नम्बर , आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ ऑपरेशन स्थल लायन्स नेत्र चिकत्सालय परासिया ले जाया गाया l जिन मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया हैं उनका कल दिनांक 29 नवम्बर को ऑपरेशन किया जायेगा उसके बाद उनके निवास स्थल तक संस्था पहुंचाया जायेगा l
शिविर का आयोजन जनपद सदस्य परासिया श्री सुनिल अहाके सरपंच श्रीमती सुप्रिया शिवनन्दन पंद्राम एवम उपसरपंच श्री सुशील डोडानी व पंचगण सहित सचिव श्री नवीन डेहरिया खिरसाडोह , श्री शिवनन्दन पंद्राम के विशेष प्रयास , प्रचार-प्रसार बाला सातनकर सचिव राष्ट्रीय NMSS जनपरिषद् के सहयोग से किया गया, जिसमें मुख्य रूप लायंस नेत्र चिकित्सालय से जॉच दल में दीपक शुक्ला , भूमिका आरसे व रोहित साहू एवं राष्ट्रीय NMSS जनपरिषद् से राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद बुनकर, कोषाध्यक्ष दिनेश भावरकर , महासचिव बाला सातनकर ब्लॉक अध्यक्ष विजय बुनकर व राजकुमार भावरकर आदि जनप्रतिनिधि एवम शासकीय कर्मचारी उपस्थित हुए l गांव के ग्रामीण जनों के जीवन में पुनः रौशनी आयेगी इन्ही सेवा , सहयोग , संकल्प , समर्पण की भावनाओं के साथ शिविर में अनेक गांव के लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाया और लोगों में अन्धत्व निवारण शिविर में भारी संख्या में लोगो ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया व आंखो के मरीजों को एक नई रौशनी के लिए आशा की किरण नजर आई l
राष्ट्रीय NMSS जनपरिषद् के पदाधिकारीयो द्वारा अवगत कराया गया की आगामी समय में पुनः नेत्र जॉच शिविर का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाना हैं जो भी व्यक्ति निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन अपने ग्राम या पंचायत में करना चाहते हैं वो मोबाईल नंबर 9425787095 पर संपर्क कर सकता हैं l आगामी नेत्र जांच शिविर की जानकारी पृथक से प्रसारित की जायेगी l
0 Response to "राष्ट्रीय NMSS जनपरिषद् के सहयोग से खिरसाडोह मे नि:शुल्क नेत्र जॉच शिविर आयोजन"
Post a Comment