
*विशेष -1 जनवरी 1818 "शौर्य दिवस"*
Tuesday, 9 January 2018
Comment
*विशेष -1 जनवरी 1818 "शौर्य दिवस"*
1 जनवरी को हम नववर्ष मनाते है आपस में बधाई देते है लेकिन 1 जनवरी बहुजन समाज के लिए ऐतिहासिक रूप से गौरवपूर्ण दिन है l हमारे समाज में बहुत ही कम लोग है जिनको यह बात मालूम है कि 1 जनवरी को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है l आज यह लेख जो कि मुझे एक पुस्तक से मिला l
*19वीं* सदी के प्रारम्भ में पुणे के ब्राह्मण राजा वाजीराव पेशवा का शासन मनुस्मृति के कानून के आधार पर चलता रहा था l महाराष्ट्र की अछूत जातियों के साथ जाति-पाति, छुआ-छूत ही नहीं शारीरिक रूप से भी घोर अत्याचार किया जा रहा था l पेशवा की क्रूरता, उदंडता और नीचता ने सभी हदें पार कर डाली l कुछ अंग्रेज शासकों ने इन अत्याचारों को रोकने का प्रयास किया लेकिन कुछ राजा उनके गुलाम थे इसलिए वे ज्यादा हस्तक्षेप नहीं करते थे l
*दिसम्बर माह 1817* में उन्होंने पेशवा पर हमला करने की एक अंतिम योजना बनाई l महार रेजीमेंट की लाइट इन्फैंट्री की 1 और 2 बटालियन तैयार हुई l अंग्रेजों ने उनकी पूरी मदद की थी l यह युद्ध अंग्रेजी कैप्टन फ्रांसिस स्टौनसन के नेतृत्व में लड़ा गया l कहते है कि "यदि चार मैमनों का सेना पति शेर हो तो वे शेर की तरह लड़ते हैं, और सौ शेरों का सेनापति यदि कुत्ता हो तो सौ शेर कुत्तों की मौत मारे जाते हैं l" यहाँ वही हुआ l एक तरफ दुनियां क्रिसमस का जश्न मनाने में मशगूल थी l दूसरी तरफ महार रेजीमेंट की बटालियन कमर कस के पेशवा की तरफ कूंच कर रही थी l सभी सैनिक भूख और प्यास के व अधिक पैदल चलकर काफी थके हुए थे लेकिन हौसलें आसमानी उड़ान भर रहे थे l वाजीराव पेशवा के पास एक बड़ी सैन्य ताकत थी l उसके पास *20 हज़ार सवार सैनिक और लगभग 10 हज़ार पैदल* सैनिक थे l इतनी बड़ी शक्ति को नेस्तनाबूद करने के लिए मात्र *500 महार अछूत सैनिक* अपने अधम्य साहस और हौसलें के बल पर तैयार थे l
*1851 में कोरेगांवमें अंग्रेजों ने 22 महार सैनिकों की याद में एक विजय स्तम्भ की स्थापना करवायी और वही महार सैनिकों की बहादुरी का जश्न मनाया था l* वह स्तम्भ आज भी हमारे पूर्वज सैनिकों के जाति-व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष की गाथा सुनाता हुआ हमें प्रेरणा देता है l हमारे 22 बहादुर शहीद महार सैनिकों को श्रद्धांजलि देने और इस घटना के आधार पर ही पूरे देश में से मनुवादी राज को समाप्त करने के लिए प्रेरणा सन्देश देने के लिए प्रत्येक वर्ष *1 जनवरी को बाबा साहेब डा० बी० आर० अम्बेडकर जी भी कोरेगांव जाय करते थे l इस दिन बाबा साहेब डा० अम्बेडकर अछूतों को सम्बोधित करते हुए कहते थे कि आज संकल्प लो कि इसी तरह संघर्ष करके हम पूरे देश में से ब्राह्मण राज को समाप्त करेंगे l वे सभी शूद्रों को समझाते थे कि हमें ब्राह्मण से लड़ने के लिए अस्त्र-शास्त्रों की आवश्यकता नहीं है बल्कि एक साहस और हौसले और संकल्प की जरुरत है l*
*बाबा साहेब डा० अम्बेडकर* ने 1927 में कोरेगांव में एक बड़े सम्मेलन का आयोजन किया और लोगों को अछूत महार सैनिकों के अधम्य साहस और वीरता की याद दिलाई l बाबा साहेब ने कहा 1 जनवरी को हम नए साल के जश्न के रूप में मास, मंदिरा पान और नाच कूद कर न मना कर अपने बहादुर शूद्र सैनिकों के शौर्य दिवस के रूप में प्रेरणा के लिए मनाया करें l
आज भी हमारे समाज के लोगों के अंदर कमी है तो साहस और हौसले की, प्रेरणा की l हमारे लोग अपना इतिहास भूल गए वह आज टी० वी० पर प्रसारित भजन सुनने में व्यस्त रहते है, काल्पनिक कहानियों पर आधारित कार्यक्रमों को देखने में मस्त रहते है l आज बाबा साहेब के आशीर्वाद से हमारे समाज के लोग पढ़-लिख गए है लेकिन दुःख की बात यही है कि वे अपने पूर्वजों का इतिहास कभी नहीं पढ़ते l किसी ने कहा भी है कि "किसी समुदाय का अस्तित्व समाप्त करना है तो उसके इतिहास को नष्ट कर दो वह समुदाय स्वतः नष्ट हो जायेगा l" आज हमारे लोग फिर मानसिक रूप से गुलाम हो रहे है l वे अपने महापुरुषों के बलिदानों को भुला रहे है जिनसे हम साहस और प्रेरणा प्राप्त कर सकते है l
यदि आप को अपने इतिहास पर गर्व है तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें l
जय भीम नमो बुद्धाय
।।
0 Response to "*विशेष -1 जनवरी 1818 "शौर्य दिवस"*"
Post a Comment