सुनसान पड़ी डगर है
Saturday, 24 April 2021
Comment
सुनसान पड़ी डगर है
आई जग में एक बारी को- रोना बना कहर है l
सूनी पड़ी बच्चा टोली, नहीं कही कोई ठिटोली,
कब जायेगे मेरे दादा, बैठाके मुझको पिटकोली l l
बुजुर्ग हुआ अब नजर बंद है, खुद का बनाये पहरा,
अंत समय अब ये भी देखा, घाव पडा बड़ा ये गहरा l
बंद पड़ी सब चौपाले, अपनों के बीच बनी दीवारे,
मिलना हुआ दूभर अब , रिश्ता हुआ अब किनारे l l
बिकल घडी में आओ सब, रखे एकदूजे का ध्यान,
कोई भूखा न रहे, आँख रहे नित सब का सयान l
जहाँ जरुरत बन पड़े तब , बन जायें उनका सहारा,
देश-धर्म सम्मान बढ़ाने, बेडा पार लगाओ किनारा l l
कोने वाली वो सायानी, भूखी तो नहीं है आज ,
उसकी भी सुध लेलो, खाता है जो रोटी-प्याज l
जग में आई एक बारी , सुनसान पड़ी डगर है ,
रौनक वो चमक-दमक, आज बनी सब बेघर है l l
लेखक/रचनाकार
श्याम कुमार कोलारे
चारगांव प्रहलाद, छिन्दवाड़ा
0 Response to "सुनसान पड़ी डगर है"
Post a Comment