-->
कपड़ा बैंक की अनूठी पहल से कई गरीब जरुरतमंदों को मिली मुस्कान

कपड़ा बैंक की अनूठी पहल से कई गरीब जरुरतमंदों को मिली मुस्कान

“कपड़ा बैंक के माध्यम से जरुरतमंदों को निःशुल्क कपड़े का किया जाता है वितरण”  

छिन्दवाड़ा- देश चहुमुखी विकास का एक नया मुकाम तय कर रहा है जहाँ सरकार हर लोगो को सभी सुविधा देने के लिए अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा है l परन्तु सरकार की सभी योजनाओं के वाबजूद अभी भी ऐसा तबका है जो अपनी बुनियादी सुबिधाओं के लिए तरस रहा है l कई लोग ऐसे भी हैं जो आज भी रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा और चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं l मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में गरीबों एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए सेवा सहयोग संगठन ने “कपड़ा बैंक” शुरू किया है l कपड़ा बैंक जन सहयोग से चलने वाला एक मुहीम है जो लोगो की बुनियादी मदद के लिए परिवद्ध है l कपड़ा बैंक ने शहर में अनेक कलेक्शन पॉइंट बनाये है जहां लोग अपने घर के पुराने और अनुपयोगी कपड़े लाकर देते हैं l हमने देखा है बहुत से लोगो के पास ऐसे कपडे होते है जो उनके लिए अनुपयोग होते है  ऐसे में लोग उसे जला देते है या फेक देते है l परन्तु यही कपडे किसी गरीब और जरुरतमंदों के लिए खुशी का सहारा बन सकती है l ग्रामीण एवं गरीब बस्ती में बहुत से ऐसे लोग है जिनको ठीक से कपडे नहीं मिल पाते है, ठण्ड के समय में गर्म कपडे के लिए लोगो को तरसते देखा गया है l 

लोगो का मिला सहयोग - कपडा बैंक ऐसे लोगो को चिन्हित कर जरुरतमंदों को कपडे बाटता है l इस कार्य के लिए शहर के कई लोगो का  भरपूर सहयोग मिला एवं उन्होंने कपड़ा बैंक को सहयोग प्रदान किया और देखते ही देखते कपड़ा बैंक में लोगो का सहयोग मिलने से आधिक से अधिक जरूरतमंद लोगो को लाभ पहुँचायां जा रहा है l

कपड़ा बैंक ने साँझा कर रखा है संपर्क नंबर - कपड़ा बैंक ने अपना एक संपर्क नंबर 7879016815 भी सांझा कर रखा है l कपड़ा कलेक्शन प्रभारी सोनू पाटिल ने बताया कि लोगो को कपड़े दान करना होता है तब वह उपरोक्त नंबर से संपर्क कर कपड़ा दे सकते है l फ़ोन पर कपड़ा दान का अनुरोध पर स्वयंसेवकों की टीम घर जाकर कपड़ा संगृहीत करते है l संगृहीत कपडे को पहले उसके साइज़ के अनुसार अलग किया जाता है l फिर उन्हें धुलाई से साफ़ कर ठीक से पैकिंग की जाती है एवं इसके पश्चात कपड़ा बैंक की टीम जरुरतमंदों को बाटने के लिए जाती है l 

8 साल से कर रहे समाज सेवा - कपड़ा बैंक की इस संकल्पना को साकार रूप देने वाले इसके मुख्य कार्यकर्ता महेश भावरकर ने बताया कि वह पुलिस विभाग में काम करते हैं और पिछले 8 सालों से छोटे स्तर पर यह काम करते आ रहे हैं l उन्होंने बताया कि आज भी कुछ लोगों के पास पहनने के लिए कपड़े नहीं होते हैं l ये देखकर उन्होंने यह मुहिम शुरू की और कपड़ा बैंक खोला l इस कार्य के लिए परिवार से भी पूरा सहयोग मिला है l अपने नौकरी के बाद का समय जन सेवा के लिए लगते है इस कार्य के लिए उनकी विशेष रुची है l  

जिला के आलावा अन्य स्थानों में है सेंटर – कपड़ा बैंक ने जिला में छिन्दवाड़ा एक मुख्य कलेक्शन सेंटर है, इसके आलावा ब्लाक स्तर पर चौरई, अमरवाड़ा, दमुआ तथा अन्य जिलों में बालाघाट, मण्डला, भोपाल में भी सेंटर बानाएँ गए है जहाँ पर कपड़ा एकत्र होता है एवं जरुरतमंदो को वितरित किये जाते है l कलेक्शन पॉइंट – छिन्दवाड़ा में पारस प्रिंटर, शू पैलेस, बनी ठनी, रूद्र मेंस, संगम बैंड पार्टी, हैवेल्स गैलेक्सी, हॉट स्पोर्ट सहित खजरी, शनिचरा बाजार, गुलाबरा,, नागपुर रोड के आलावा सौंसर, उमरानाला, गांगीवाडा, खिरसाड़ोह, चांदामेटा, जुन्नारदेवदमुआ आदि क्षेत्रो में भी कलेक्शन पॉइंट बनाये गए है l कपड़े के अलावा पुराने जूते-चप्पल, स्कूल बैग तथा स्टेशनरी भी कपडा बैंक में प्रदान किये जाते है तथा जरुरतमंद लोगो तक यह सामग्री पहुंचाई जाती है l  

कपड़े के आलावा अन्य क्षेत्रों में भी काम – कपड़ा बैंक ने अभी कोरोना काल के समय में गरीब और जरूरतमंद लोगो को चिकित्सा एवं राशन के लिए भी लोगो की मदद किया गई l कपड़ा बैंक में बहुत से सेवा दाताओं में गरीब लोगो की माद के लिए आगे आकर दान किया एवं इस दान के माध्यम से जरूरतमंद लोगो की मदद की गई गई l कपड़ा बैंक के माध्यम से कोरोना काल के द्वितीय लॉकडाउन के समय में लगभग 2500 राशन किट गरीब जरूरतमंद, असहाय लोगो तक पहुचाई गई l पर्यावरण संरक्षण के लिए कई स्थानों पर पौधारोपण के संरक्षण कार्य किया जा रहा है l  

नेकी के इस काम में लोगो का भरपूर सहयोग मिल एवं समर्थन मिल रहा है , लोगो के बीच सच्ची सेवा एवं जमीनी स्तर पर जाकर लोगो की मदद करने का जसवा लेकर कपड़ा बैंक अपना कार्य कर रही है l यदि आप भी इस सेवा और पुनीत कार्य में सम्मिलित होना चाहते है तो कपड़ा बैक से संपर्क कर इस पुनीत कार्य में सहभागी बन सकते है l आपकी एक छोटा सा सहयोग गरीब जरूरतमंद लोगो के चेहरे में मुस्कान ला सकती है l समाज में ऐसे काम होते रहने चाहिए ताकि मानवता बरकरार रहे l 


श्याम कुमार कोलारे 

0 Response to "कपड़ा बैंक की अनूठी पहल से कई गरीब जरुरतमंदों को मिली मुस्कान"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article