-->
कम खर्च में विवाह की मिशाल

कम खर्च में विवाह की मिशाल


कम खर्च में विवाह की मिशाल बनी नुन्हारिया मेहरा(बुनकर) समाज एवं बौद्ध विहार की पहल

परासिया(छिन्दवाड़ा) - नुन्हारिया मेहरा (बुनकर) समाज के तत्वाधान में संगठन के सामाजिक मुख्यालय डॉ भीमराव अम्बेडकर भवन नीची लाइन चांदामेटा में उपासिका उषा पिता राजकुमार मेश्राम निवासी वार्ड नंबर-17 पेंचव्हेली स्कूल के पास परासिया एवं उपासक सुभाष सरनकर पिता ओमजी सरनकर निवासी चिखलीकलां मोहखेड़ जिला छिंदवाड़ा का विवाह दोनों परिवारों के सभी सदस्यों की सहमती से संपन्न हुआ l वैशाली बौद्ध विहार निर्माण सेवा समिति एवं डॉ बाबा साहब अम्बेडकर समिति चांदामेटा के समस्त सदस्यों की उपस्थिति एवं सहयोग से कम व्यय में सामाजिक लोगो के बीच सामाजिक भवन में बौद्ध रीती-रिवाज से अल्प समय में कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार विवाह कार्यक्रम संम्पन्न कराया गया l उपासक एवं उपासिका को सुखद दाम्पत्य जीवन की शुभकामनायें प्रेषित की गई l उपस्थित सभी सदस्यों ने इस प्रकार की कम खर्च में शादी की सराहना की l महगाई के इस दौर में रीती-रिवाजो एवं दिखावे को परे करते हुए कम खर्च में शादी संपन्न कराई गई l 

इस अवसर पर नेहा मुकेश बुनकर, राजकुमार भावरकर,विनोद बुनकर, विजय बुनकर,बडगू रैदास, दिनेश भावरकर, दिनेश खातरकर, गन्नू झड़बड़े,बाला सातनकर, अजय वाईकर, महेश पवार, कैलाश उइके, गोविन्द, बिजोलिया, डॉ शशि अतुलकर, निकिता झरबडे, विजेता बुनकर, सुरेखा बुनकर, सहित सामाजिक लोग उपस्थित रहे l  


नुन्हारिया मेहरा (बुनकर) समाज परासिया, छिन्दवाड़ा

0 Response to "कम खर्च में विवाह की मिशाल"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article