-->
कपड़ा बैंक ने चम्बल के बाढ़ प्रभावितों क्षेत्रों में बाटें कपड़े

कपड़ा बैंक ने चम्बल के बाढ़ प्रभावितों क्षेत्रों में बाटें कपड़े



“कपडे पाकर जरुरतमंदों के चहरे में आई चमक”


गोहद (भिण्ड) - कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन छिन्दवाड़ा के तत्वाधान में डॉ भीमराव अम्बेडकर सेवा परिषद् गोहद भिण्ड के सहयोग से सिन्ध नदि के किनारे बसे बाढ़ प्रभावितों क्षेत्रों सादुरी, रामनगर कछार, लिलवारी, खैरोली पंचायत सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में जरुरतमंदों को कपड़ा वितरण किया गया l

अगस्त माह में आई बाढ़ ने चम्बल के अनेक क्षेत्रों को अपने आगोस में लेकर काफी जान-माल को नुकसान पहुचाया है l इस भारी तबाही ने कई घर-परिवारों को तबाह किया जिससे बाढ़ प्रभावित तबका अपनी बुनियादी सुबिधाओं के लिए तरस रहा है । कई लोग ऐसे भी हैं जो आज भी रोटीकपड़ारहने और चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं ।

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में गरीबों एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए सेवा सहयोग संगठन ने “कपड़ा बैंक” शुरू किया है । कपड़ा बैंक जन सहयोग से चलने वाला एक मुहीम है जो लोगो की बुनियादी मदद के लिए परिवद्ध है । कपड़ा बैंक ने शहर में अनेक कलेक्शन पॉइंट बनाये है जहां लोग कपड़े लाकर देते हैं । हमने देखा है बहुत से लोगो के पास ऐसे कपडे होते है जो उनके लिए अनुपयोग होते है ऐसे में लोग उसे जला देते है या फेक देते है । परन्तु यही कपडे किसी गरीब और जरुरतमंदों के लिए खुशी का सहारा बन सकती है l कपड़ा बैंक ऐसे कपड़ो का संग्रहण कर उसे साफ़-सुथरा कर जरूरतमंदों तक पहुँचाता है l

कपड़ा बैंक छिन्दवाड़ा ने चम्बल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 5000 जोड़ी कपड़ा स्थानीय ब्रास संस्था गोहद भिण्ड के सहयोग से वितरण किया है l कपड़ा बैंक के “सेवा बने स्वाभाव” के तहत लोगो की मदद के लिए कपड़ा उपलब्ध कराया गया है, जिसमे लोगो का सराहनीय सहयोग मिल रहा है l

ग्रामीण क्षेत्रों में वस्त्र वितरण कार्यक्रम के दौरान सहयोगी ब्रास संस्था के अध्यक्ष डॉ देवसिंह शेखावत ने कहा कि कपड़ा बैंक के माध्यम से लोगो को निःशुल्क कपड़ा वितरण किया जा रहा है, संस्था गरीब, बीमार, अशक्त, असहाय लोगो की मदद के लिए हमेशा के तत्पर्य रही है एवं समय समय पर लोगो की मदद करती आ रही l इस अवसर पर बालभद्र सिंह सिकरवार, विनोद सिंह अमायन, होतम सिंह, कोमल सिंह, अवधेश, भानू सिंह, कपूरसिंह आदि लोगो का सराहनीय सहयोग मिला l 

0 Response to "कपड़ा बैंक ने चम्बल के बाढ़ प्रभावितों क्षेत्रों में बाटें कपड़े"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article