-->
 चौरई विधायक सुजीत चौधरी एवं पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे के हस्ते रिबिन काटकर हुआ कपड़ा बैंक का शुभारंभ

चौरई विधायक सुजीत चौधरी एवं पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे के हस्ते रिबिन काटकर हुआ कपड़ा बैंक का शुभारंभ


चौरई  - छिंदवाड़ा के चौरई में कपड़ा बैंक का द्वितीय कलेक्शन प्वाइंट का महेश्वरी कंपलेक्स चाय का पंचनामा के पीछे नवरात्र के प्रथम दिवस की पावन बेला पर विधायक महोदय आदरणीय श्री सुजीत चौधरी जी, पूर्व विधायक आदरणीय श्री पंडित रमेश दुबे जी के हस्ते रिबिन काटकर शुभारंभ किया। श्रीमति हेमलता महेश भावरकर,श्री रामाधार गुप्ता रानू अमित दुबे,सिरपत नायक,अनिल राय,हरीश महेश्वरी,श्याम चौरसिया,धीरज खंडेलवाल, बिज्जू महेश्वरी, बेनी सिंह रघुवंशी,राजेश वात्सल्य, अमित चौरसिया,सुरेश शर्मा,बसंत वर्मा,बलवंत वर्मा,आशीष वर्मा,राजू सोनी,संजय सुकांत,अंकित पांडे,रावी ठाकुर,हर्ष विश्वकार्मा,दिनेश महेश्वरी,राकेश जंघेला,प्रदीप शर्मा,नीलू निर्मलकर,राधा मालवी, दीपा राय,योगिता परिहार, स्वाति श्रीवास्तव,मोनू पवार,दीपू शर्मा,गोलू मंसूरी आम जनता की उपस्थिति में विधायक महोदय के द्वारा जरूतमन्दों को कपड़े,साड़ी वितरण किया गया ।

जिले में गरीबों एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए सेवा सहयोग संगठन के माध्यम से “कपड़ा बैंक” संचालित किया जा रहा है । कपड़ा बैंक जन सहयोग से चलने वाला एक मुहीम है जो लोगो की बुनियादी मदद के लिए परिवद्ध है । कपड़ा बैंक ने शहर में अनेक कलेक्शन पॉइंट बनाये है जहां लोग कपड़े लाकर देते हैं । हमने देखा है बहुत से लोगो के पास ऐसे कपडे होते है जो उनके लिए अनुपयोग होते है ऐसे में लोग उसे फेक देते है । परन्तु यही कपडे किसी गरीब और जरुरतमंदों के लिए खुशी का सहारा बन सकती है l कपड़ा बैंक ऐसे कपड़ो का संग्रहण कर जरूरतमंदों तक पहुँचाता है l 

0 Response to " चौरई विधायक सुजीत चौधरी एवं पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे के हस्ते रिबिन काटकर हुआ कपड़ा बैंक का शुभारंभ"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article