-->
महादेव मेला में आवागमन के लिये किराया का निर्धारण

महादेव मेला में आवागमन के लिये किराया का निर्धारण

राज्य शासन द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के दौरान भरने वाले महादेव मेला में आवागमन के लिये 20 अप्रैल 2021 को राजपत्र में निर्धारित किराया की सूची का प्रकाशन किया गया है । महादेव मेले में जाने वाले यात्री निर्धारित किराया के अनुसार राशि का भुगतान कर यात्रा कर सकते हैं । कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा महादेव मेला के यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि निर्धारित किराया से अधिक राशि का भुगतान नहीं करें और यदि कोई ट्रेवल एजेंसी या वाहन मालिक निर्धारित किराया से अधिक राशि की मांग करता है तो अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को सूचित करें ।

अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने बताया कि 20 अप्रैल 2021 को राजपत्र में प्रकाशित निर्धारित किराया सूची के अनुसार नागपुर से पंचमढ़ी तक 264 कि.मी. की दूरी के लिये 331 रूपये, पांढुर्णा से पंचमढ़ी तक 236 कि.मी. की दूरी के लिये 296 रूपये, मोरडोंगरी से पंचमढ़ी तक 231 कि.मी. की दूरी के लिये 290 रूपये, सिवनी से पंचमढ़ी तक 225 कि.मी. की दूरी के लिये 282 रूपये, राजना से पंचमढी तक 221 कि.मी. की दूरी के लिये 277 रूपये, पिपला से पंचमढ़ी तक 208 कि.मी. की दूरी के लिये 261 रूपये, हनुमान मंदिर से पंचमढ़ी तक 202 कि.मी. की दूरी के लिये 253 रूपये, सौंसर से पंचमढ़ी तक 195 कि.मी. की दूरी के लिये 245 रूपये, रामाकोना से पंचमढ़ी तक 184 कि.मी. की दूरी के लिये 231 रूपये, आमला से पंचमढ़ी तक 179 कि.मी. की दूरी के लिये 225 रूपये, सिल्लेवानी से पंचमढ़ी तक 170 कि.मी. की दूरी के लिये 213 रूपये, उमरानाला से पंचमढ़ी तक 162 कि.मी. की दूरी के लिये 203 रूपये, चिखली से पंचमढ़ी तक 155 कि.मी. की दूरी के लिये 195 रूपये, लिंगा से पंचमढ़ी तक 149 कि.मी. की दूरी के लिये 187 रूपये, छिन्दवाड़ा से पंचमढ़ी तक 139 कि.मी. की दूरी के लिये 175 रूपये, गांगीवाड़ा से पंचमढ़ी तक 129 कि.मी. की दूरी के लिये 162 रूपये, परासिया से पंचमढ़ी तक 112 कि.मी. की दूरी के लिये 141 रूपये, न्यूटन से पंचमढ़ी तक 107 कि.मी. की दूरी के लिये 135 रूपये, लहगड़ुआ से पचमढ़ी तक 97 कि.मी. की दूरी के लिये 122 रूपये, बिजोरी से पचमढ़ी तक 88 कि.मी. की दूरी के लिये 111 रूपये, तामिया से पचमढ़ी तक 83 कि.मी. की दूरी के लिये 105 रूपये, कॅुआबादला से पचमढ़ी तक 74 कि.मी. की दूरी के लिये 93 रूपये, देलाखारी से पचमढ़ी तक 64 कि.मी. की दूरी के लिये 81 रूपये, झिरपा से पचमढ़ी तक 34 कि.मी. की दूरी के लिये 43 रूपये और मटकुली से पचमढ़ी तक 30 कि.मी. की दूरी के लिये 38 रूपये किराया निर्धारित किया गया है ।

इसी प्रकार पांढुर्णा से भूराभगत तक 180 कि.मी. की दूरी के लिये 226 रूपये, मोरडोंगरी से भूराभगत तक 175 कि.मी. की दूरी के लिये 220 रूपये, सिवनी से भूराभगत तक 169 कि.मी. की दूरी के लिये 212 रूपये, राजना से भूराभगत तक 165 कि.मी. की दूरी के लिये 207 रूपये, पिपला से भूराभगत तक 152 कि.मी. की दूरी के लिये 191 रूपये, हनुमान मंदिर से भूराभगत तक 146 कि.मी. की दूरी के लिये 183 रूपये, सौंसर से भूराभगत तक 139 कि.मी. की दूरी के लिये 175 रूपये, रामाकोना से भूराभगत तक 128 कि.मी. की दूरी के लिये 161 रूपये, आमला से भूराभगत तक 123 कि.मी. की दूरी के लिये 155 रूपये, सिल्लेवानी से भूराभगत तक 114 कि.मी. की दूरी के लिये 143 रूपये, उमरानाला से भूराभगत तक 106 कि.मी. की दूरी के लिये 133 रूपये, चिखली से भूराभगत तक 99 कि.मी. की दूरी के लिये 125 रूपये, लिंगा से भूराभगत तक 93 कि.मी. की दूरी के लिये 117 रूपये, छिन्दवाड़ा से भूराभगत तक 83 कि.मी. की दूरी के लिये 105 रूपये, गांगीवाड़ा से भूराभगत तक 73 कि.मी. की दूरी के लिये 92 रूपये, परासिया से भूराभगत तक 56 कि.मी. की दूरी के लिये 71 रूपये, न्यूटन से भूराभगत तक 51 कि.मी. की दूरी के लिये 65 रूपये, लहगड़ुआ से भूराभगत तक 41 कि.मी. की दूरी के लिये 52 रूपये, बिजोरी से भूराभगत तक 32 कि.मी. की दूरी के लिये 41 रूपये, तामिया से भूराभगत तक 27 कि.मी. की दूरी के लिये 35 रूपये और कॅुआबादला से भूराभगत तक 18 कि.मी. की दूरी के लिये 23 रूपये किराया निर्धारित किया गया है । उन्होंने बताया कि छिन्दवाड़ा से गांगीवाड़ा तक 10 कि.मी. की दूरी के लिये 13 रूपये, छिन्दवाड़ा से परासिया तक 27 कि.मी. की दूरी के लिये 35 रूपये, छिन्दवाड़ा से न्यूटन तक 32 कि.मी. की दूरी के लिये 41 रूपये, छिन्दवाड़ा से लहगड़ुआ तक 42 कि.मी. की दूरी के लिये 53 रूपये, छिन्दवाड़ा से बिजोरी तक 51 कि.मी. की दूरी के लिये 65 रूपये, छिन्दवाड़ा से तामिया तक 56 कि.मी. की दूरी के लिये 71 रूपये, छिन्दवाड़ा से कॅुआबादला तक 65 कि.मी. की दूरी के लिये 82 रूपये और छिन्दवाड़ा से भूराभगत तक 83 कि.मी. की दूरी के लिये 105 रूपये किराया निर्धारित किया गया है ।

0 Response to "महादेव मेला में आवागमन के लिये किराया का निर्धारण"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article