-->
विराट की विदाई (Virat's farewell)

विराट की विदाई (Virat's farewell)

छोड़ चले तुम  वीरों के पथ, 
पर  तुम  तो हो एक  जाबांज  | 
किला फतह तेरे खून में था
होती थी सुन्दर आगाज ||

कीर्तिमान तेरा  " विराट"  है
पौरुष  के  हो तुम  सुल्तान  |
धोबी पछाड़  का  दांव लगाकर
विपक्षी टीम को करते थे हैरान  ||

छक्के तो बहुतों ने मारे
तुमने छुडाए दुश्मन के छक्के|
बाज वाली चाल से  तेरे
सब हो जाते थे हक्के बक्के ||

उठकर गिरना, गिरकर उठना
ये तो है जीवन का हिस्सा
"जीत की श्रृंखला" की बात जब होगी, 
निकलेगा कोहली का किस्सा ||

माँ भारती का मान  बढाकर
समर्पित किया अपना प्रणाम |
माँ भी फूलें नहीं समाती, 
हो जिनके तुझ जैसी  संतान  ||
------------------------------------------

(विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने की घोषणा से हतप्रभ एक खेल प्रेमी, एक शुभचिंतक) 

चन्दन कुमार सिंह की कलम से मो-8982292213

0 Response to "विराट की विदाई (Virat's farewell)"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article