पक्षियों के लिए लगाये गये पात्रों में डाला दाना-पानी!-समाजसेवी मंसूरी
Friday, 10 June 2022
Comment
पक्षियों के लिए लगाये गये पात्रों में डाला दाना-पानी!-समाजसेवी मंसूरी
छिंदवाड़ा:गर्मी और तेज धूप को देखते हुए आज समाजसेवी राजा मंसूरी ने छिंदवाड़ा से तामिया रोड़ का भ्रमण किया और रास्ते में सड़क किनारे लगे पेड़ों पर पक्षियों के लिए दाना-पानी के पात्र लगाया!राजा मंसूरी ने बताया कि कई पेडों पर पहले से ही पात्र लटके हुये पाए गये मगर कुछ पात्र ऐसी जगह पर लटके हैं,जहां कोई भी व्यक्ति उन पात्र पर दाना-पानी नही डाल पा रहा है!समाजसेवी राजा मंसूरी ने आप नागरिक से अपील की है कि अभी भी गर्मी कम नही हुई है,जब भी कोई व्यक्ति तामिया रोड़ पर जाये तो अपने साथ पक्षियों के लिए दाना-पानी लेकर जाएं और रास्ते पर पड़ने वाले सभी पात्रों पर दाना-पानी जरूर रखें!
0 Response to "पक्षियों के लिए लगाये गये पात्रों में डाला दाना-पानी!-समाजसेवी मंसूरी"
Post a Comment