-->
मोबाइल नहीं छूओ तो, मोबाइल के दिल से आवाज़ आती है, मालिक जिन्दा हो या चल बसे ।।

मोबाइल नहीं छूओ तो, मोबाइल के दिल से आवाज़ आती है, मालिक जिन्दा हो या चल बसे ।।

 मोबाइल नहीं छूओ तो,
 मोबाइल के दिल से
 आवाज़ आती है,
 मालिक जिन्दा हो
 या चल बसे ।।

इस दौर में भी असुर पैदा होते हैं, इन असुरों ने अपना रूप बदल लिया है,हर शख्स की जेब में यह विनाशकारी असुर मौजूद है, जिसने करोड़ों लोगों का रोज़गार छीना, जब इससे भी इसका दिल नहीं भरा तो अब यह लोगों की जेबों एवं जानों से खिलवाड़ कर रहा है, इस दौर का यह असुर, जिससे हम मोबाइल कहते हैं, इस मोबाइल ने लाखों लोगों का रोजगार बंद करवाएं जैसे फोटोग्राफर एवं फोटो स्टूडियो बंद कराएं, इस मोबाइल ने बधाई संदेश एवं विवाह के कार्ड की दुकानें बंद करवाई, पोस्ट ऑफिस में ताला लगवाया, कोरियर सर्विस के काम को चौपट करवाया, लैंडलाइन टेलिफोन बंद करवाएं, हाथों की कलाइयों से घड़ियों को गायब करवाया,घरों से रेडियो को खत्म करवाया, इस असुर ने फिल्मी टॉकीज भी बंद करवाएं, अब यह असुर परिवारों को तोड़ने के कगार पर पहुंच गया है, युवाओं को गलत दिशा में ले जाने में अहम रोल अदा कर रहा है, हर चीज के दो पहलू होते हैं एक अच्छा दूसरा बुरा ज्यादातर हम लोग दूसरे पहलू यानी बुरी चीजों पर आकर्षित होते हैं, ऐसे ही कुछ मोबाइल के साथ भी है । मोबाइल पर कई फर्जी यूनिवर्सिटी है आजकल जोरों पर चल रही है व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी, फेसबुक यूनिवर्सिटी, इंस्टाग्राम यूनिवर्सिटी इस पर ज्यादातर चीजें फर्जी है इन फर्जी पोस्टों से देश का माहौल खराब होता है,  कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई है जिसको पढ़कर मोबाइल को असुर कहना गलत नहीं होगा।

  मोबाइल ने बनाए जुआ

 खेलने का आदि,भारी

 नुकसान होने के कारण

 युवक ने मौत को

 गले लगाया।  

इंदौर शहर का रहने वाला बसंत ब्याज पर रुपए लेकर खेलता था मोबाइल पर लूडो,हार गया तो लगाई फांसी,पांच बहनों का था इकलौता भाई,बसंत ने सुसाइड नोट में लिखा ऑनलाइन लूडो गेम में रुपये हारने की वजह से आत्महत्या कर रहा हूँ । उसे लूडो खेलने की लत थी, जिसमें पैसे हार गया था। उस पर कर्ज भी हो गया था जिसके चलते तनाव में था,जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक ऑनलाइन लूडो गेम खेलने का आदि था,जिसमें वो काफी रुपये हार गया था,इससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया ।

 दूसरी घटना आप पढ़े 

 पढ़कर आपके भी होश

 उड़ जाएंगे ।

मोबाइल के जरिए खूब फल फूल रहा है ऑनलाइन सेक्स का खेल युवाओं को फसाया जा रहा है ऑनलाइन सेक्स के दलदल में, अपरिचित नंबर से व्हाट्सएप पर संदेश आता है, मैं आपसे बात करना चाहती हूं, बहुत जरूरी काम है,अगर आपने गलती से व्हाट्सएप वीडियो कॉल उठा लिया तो समझे आप भी ऑनलाइन सेक्स के चंगुल में फंस गए,पहले यह युवतियां आपसे इधर-उधर की बातें करेंगी फिर बातें करते करते अपने शरीर से कपड़े उतार कर निर्वस्त्र हो जाएंगी,अगर आपने वीडियो कॉल काट दिया तो शायद आप बच जाओ नहीं तो वह दूसरे कैमरे से आपका फोटो खींच लेती है, और वीडियो बना लेती है, आजकल बहुत से ऐसे ऐप जो  मोबाइल फोन में उपलब्ध है शरीर किसी और का चेहरा आपका, किसी भी गंदे वीडियो में आपका चेहरा लगाकर फिर शुरू होता है ब्लैकमेलिंग का खेल,अनेक ऐसी घटनाएं सामने आई है जिसमें युवाओं ने इस चुंगल में फंस गए या तो वह पैसे देकर ब्लैकमेलरो के चुंगल से बाहर आते हैं या फिर आत्महत्या कर के इस दुनिया को छोड़ कर बहुत दूर चले जाते हैं,  ऐसा ही कुछ मामला मधुबनी टीओपी क्षेत्र के शिवधाम मोहल्ला निवासी दीपक कुमार के साथ हुआ, साइबर क्राइम के चंगुल में फंस गया था दीपक, ठग को नहीं पता, दीपक ने आत्महत्या कर ली है, सेक्स रैकेट के ब्लैकमेलर दीपक के फोन पर बार-बार पैसों के लिए मैसेज कर रहे थे और साथ में चेतावनी दे रहे थे अगर पैसे नहीं दिए तो तुमको बलात्कार के मामले में फंसा देंगे और तुम्हारा गंदा वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर देंगे, दीपक इन मैसेजों से इतना डर गया की उसने मौत को गले लगा लिया, ऑनलाइन साइबर सेक्स रैकेट के धंधेबाजों ने अब पैसा उगाही का नया तरीका अपना लिया है। 

 तीसरी घटना जो इंसानियत को शर्मसार करती है।

मोबाइल पर अश्लील फिल्म देखकर मासूम बच्ची से रेप,

 6 नाबालिग बच्चों ने अपनी चचेरी बहन से की दरिंदगी ।

 छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। एक संयुक्त परिवार में रह रही 8 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। गैंग रेप का आरोप बच्ची के चचेरे भाइयों और रिश्तेदारों पर लगा था। 6 आरोपियों में सभी नाबालिग हैं, इनकी उम्र 6 से 13 साल के बीच है। बच्चों को पढ़ाई करने के लिए मोबाइल दिया गया था, लेकिन वे मोबाइल में अश्लील फिल्में देखते थे और बच्ची को भी दिखाते थे। बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाकर उससे ऐसा करने को कहते थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह सिलसिला करीब महीने भर से चल रहा था। बच्ची के पेट में दर्द होने पर बच्ची की मां को इस बात का पता चला।

 उसने बच्ची से पूछा तब मामले का खुलासा हुआ। बच्ची की मां ने अपनी सास के साथ जाकर मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई।पुलिस को घरवालों ने बताया था कि ऑनलाइन क्लास के लिए बच्चों को मोबाइल दिया था। लेकिन बच्चे उसमें क्या देखते हैं किसी ने कभी चेक नहीं किया। संयुक्त परिवार में कई बच्चे होने की वजह से वे इस बात की निगरानी नहीं करते थे कि बच्चों के मोबाइल में क्या चल रहा है।

 चौथी घटना जिसने रिश्तो को किया तार-तार।

मोबाइल के खेल ने बनाया नाबालिग को कातिल, नाबालिग ने अपनी मां को उतारा मौत के घाट, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पबजी खेलने से मना करने पर एक 16 साल के बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया, लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के एक मकान से बदबू आने की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची तो कमरे में करीब 40 साल की एक महिला साधना सिंह का शव मिला,शव के पास में एक पिस्टल पड़ी हुई भी मिली थी,  मृतका की 10 साल की बेटी को भरोसे में लेकर जब पुलिस ने पूछताछ की तो सारे मामले का खुलासा हो गया कि महिला की हत्या उसके बेटे ने ही की थी,आरोपी बेटे को पबजी खेलने के लिए  मना करती थी आरोपी की मां । आप ही बताएं इस मोबाइल को असुर ना बोले तो क्या बोले।

लेखक : मोहम्मद जावेद खान 

0 Response to "मोबाइल नहीं छूओ तो, मोबाइल के दिल से आवाज़ आती है, मालिक जिन्दा हो या चल बसे ।।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article