आओ मिलकर दीप जलाएं
Sunday, 23 October 2022
Comment
आओ मिलकर दीप जलाएं
आओ दीवाली, धूम मचाएं
मिलकर खुशियां, खूब मनाएं ।
सच में सबको मिले दीवाली
आओ मिलकर दीप जलाएं ।।1।।
हर चेहरे पर, रौनक निखरे ।
खुशियों की, फूलझड़ियां बिखरे ।।2।।
सबको खुशिया, प्यार बहुत-सा,
देने का संकल्प उठाएं । आओ दीवाली ...।।3।।
राम आगमन, के पावन दिन ।
भूखा ना हो, कोई जन-मन ।।4।।
घर चौबारे, मन के द्वारे ,
मंगल वंदन वार सजाएं । आओ दीवाली ...।।5।।
महावीर निर्वाण, दिवस पर ।
गले मिले हम, सब से हंसकर ।।6।।
मन की माटी महका कर हम,
हर घर आंगन दीप जलाएं। आओ दीवाली ...।।7।।
जिन्हें जरूरत, उनको मन दें ।
प्यार, स्नेह और , अपनापन दें ।।8।।
जहां गहरा है, घुप्प अंधियारा ,
आओ चले वहां, अलख जगाएं। आओ दीवाली ...।।9।।
मुकेश बोहरा अमन
गीतकार
बाड़मेर राजस्थान
8104123345
0 Response to "आओ मिलकर दीप जलाएं"
Post a Comment