-->
नुन्हारिया मेहरा समाज की प्रांतीय समिति का चुनाव संपन्न

नुन्हारिया मेहरा समाज की प्रांतीय समिति का चुनाव संपन्न

“अतरलाल कोलारे बने नुन्हारिया मेहरा समाज के प्रांतीय अध्यक्ष”

छिन्दवाड़ा : नुन्हारिया मेहरा समाज की प्रांतीय समिति का चुनाव विगत दिवस चतुर्थ श्रेणी संघ कार्यालय, मोहन नगर छिन्दवाड़ा में संपन्न किया गया l नुन्हारिया मेहरा समाज विकास समिति के इस प्रांतीय स्तर के चुनाव में जिला ही नहीं वल्कि प्रदेश के अन्य जिलो से भी सामाजिक लोगो ने आकर अपने मत का उपयोग किया एवं समाज के उत्थान हेतु समाज का मुखिया रूपी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव किया l प्रांतीय समिति का चुनाव के लिए 3-4 महीने पूर्व से ही तैयारी चल रही थी जिसे अंतिम रूप प्रदान किया जा चुका है l

किसी भी समाज या संस्थान को आगे बढाने के लिए उसका एक मुखिया होना अति आवश्यक होता है जो समाज एवं संस्थान को एक मजबूत दिशा प्रदान कर सके l कोरोनाकाल के समय से नुन्हारिया मेहरा समाज में भी अध्यक्ष का पद विचारणीय था, इसके लिए पिछले एक वर्षों से समाज को अपने अध्यक्ष रूपी मुखिया का लोगो को इन्तजार था जो आज समाप्त हो गया l समाज को एक परिपक्य एवं निर्वाचित अध्यक्ष का साथ मिल गया है l समाज में इस कार्य की तैयारी एवं प्रमुख पद के निर्वाचन की चहल-पहल पिछले एक महीनो से शुरू हो गई थी l 13 तारीख को चतुर्थ श्रेणी संघ कार्यालय, मोहन नगर छिन्दवाड़ा प्रांतीय समिति के गठन के लिए 500 से अधिक मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग करते हुए समाज के विभिन्न पदों के भविष्य का फैसला किया lचुनाव समिति सदस्य कोमल भावरकर बताते है कि यह अभी तक के इतिहास में देखने के लिए मिला कि समाज के इस चुनाव में लोगो का बड़ा भरी उत्साह देखने को मिला एवं सभी लोगो ने इस बार बढ़ चड़कर चुनाव में हिस्सा लिया l


सामाजिक कार्यकर्त्ता श्याम कोलारे ने बताया कि नुन्हारिया मेहरा समाज आजादी के पूर्व 1940से हमारे समाज का सामाजिक संघठन के उत्थान को लेकर काम कर रहा है”, सामाजिक संगठन ने पिछले समय में कई सामाजिक विकास एवं उत्थान के लिए कार्य किये है l समाज कार्यों के साथ सब जुड़कर समाज विकास में अपनी सहभागिता निभाने के लिए सामाजिक बंधुगण की अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है l माह जून 2022 से अभियान 30 नवंबर 2022 चलाया गया जिसमें 438 सदस्यों ने सदस्यता लेकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाया, साथ ही 2010 से 2019 तक स्थानीय व आजीवन सदस्यों की संख्या 110 थीl चुनाव में नामांकन फार्म भरने की अंतिम तारीख दिनांक 5 नवंबर तक सभी पदों के लिए नामांकन भरा गया l 6 तारिख को फार्म वापिस लेने की समय सीमा निर्धारित थी lअंतिम चरण में नुन्हारिया मेहरा समाज विकास समिति छिन्दवाड़ा चुनाव उम्मीदवार की सूची में अध्यक्ष पद के लिए अतरलाल कोलारे एवं रामराव आठनकर, उपाध्यक्ष पद के लिए सँतोष वस्त्राणे(उमाशंकर) एवं सुरेश बुनकर( सातनकर), सचिव पद के लिए निर्विरोध संजय मेहरा, सहसचिव पद के लिए रामसेवक आठनकर एवं संतोष मस्तकार, कोषाध्यक्ष पद के लिए महेन्द्र खातरकर एवं गणेश बुनकर का नामांकन था l

सामाजिक चुनाव को 13 नवम्बर को संपन्न कराया गया एवं इसमें जिले के अलावा अन्य जिलो से आये सामाजिक मतदाताओं ने अपने मतों से सामाजिक मुखिया एवं अन्य सदस्यों का चुनाव किया lअंतिम अंतिम रुझान में अध्यक्ष अतरलाल कोलारे, उपाध्यक्ष संतोष(उमाशंकर) वस्त्राने, सचिव संजय मेहरा, कोषाध्यक्ष महेन्द्र खातरकर को सामाजिक मतदाता गणों जीत का सहरा पहनाया l  चुनाव समिति सदस्य के रूप में डी.एस. कोलारे, देवराव बुनकर,शिवप्रसाद भावरकर, दशरथ सरनकर, कोमल भावरकर लोगो का विशेष सहयोग रहा l सभी सामाजिक का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव समिति को भरपूर सहयोग से ही यह चुनाव समाज के मुख्य पटल पर आकर्षण का केंद्र बिंदु बनकर इतिहास बन गया।

0 Response to "नुन्हारिया मेहरा समाज की प्रांतीय समिति का चुनाव संपन्न"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article