जज्बातों को छुपाते रहिए
Wednesday, 23 February 2022
Comment
ना चाहते हुए भी आप अपनों को बुलाते रहिए
मनमुटाव लाख सही मगर रिश्ते निभाते रहिए।
रिश्ते निभाते हुए जिनके अरमान अभी सोए है
सोए हुए उन अरमानों को यकीनन आप जगाते रहिए।
Baca Juga
आप अपने गमों को अपने सीने में दफन करके रखना
मगर जो आए हैं तुमसे मिलने उनको तो हंसाते रहिए।
जिंदगी इसी को कहते है इसे जीना भी है चार दिन
उम्मीद रखो दिल में और पतझड़ में फूल खिलाते रहिए।
तूफान उठा है तुम्हारे सीने में यह बात वो नहीं जानते
इसीलिए अपने ही जज्बातो को औरों से छुपाते रहिए।
अगर मोहब्बत की है तो उसे निभाने की कूवत भी रखो यारो
नफरत ही बुरी बला है जिंदगी में उसको मिटाते रहिए।
----------------------------------------------------------------
सीताराम पवार
उ मा वि धवली
जिला बड़वानी
9630603339
0 Response to "जज्बातों को छुपाते रहिए"
Post a Comment